रीवा। लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के निर्देशन में लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं, बावजूद इसके रिश्वतखेरो पर किसी प्रकार का कोई डर नहीं है, शायद यही वजह है कि वह रिश्वत लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर लोकायुक्त की टीम ने दो कार्यवाहियां करते हुए चार रिश्वतखोरो को धर दबोचा। तो आइए जानते हैं कि यह कौन हैं और किसी शिकायत पर धरे गए हैं।
कार्यवाही 1:- महिला एवं बाल विकास मऊगंज जिला रीवा की दो अधिकारियों को रंगे हाथों ट्रैप किया गया।
– नाम आवेदक: राजेश वर्मा पिता सहदेव दास वर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 मऊगंज जिला रीवा मध्य प्रदेश जो कि पेसे से समूह संचालक हैं।
आरोपियागण: 1. माया सोनी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय मऊगंज जिला रीवा।
2. अंजू त्रिपाठी सेक्टर पर्वेक्षक महिला एवं बाल विकास कार्यालय मऊगंज जिला रीवा।
ट्रेप राशि: 10,000
पूर्व में ली गई राशि: 5,000
घटना स्थल :आरोपिया का कक्ष कार्यालय महिला एवं बाल विकास मऊगंज जिला रीवा
कार्य का विवरण: मध्यान भोजन का बिल पास करने के एवज में रुपए 20000 की रिश्वत की मांग की गई तथा 10,000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, 5 हजार रुपए बिल कैंसिल करने के नाम पर पूर्व में ही ले ली गई थी। कार्यवाही प्रमेंद्र कुमार, राजेश पाठक उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, उप निरीक्षक रितुका शुक्ला, उप निरीक्षक आकांक्षा पांडेय व 12 सदस्यीय टीम द्वारा की गई।
कार्यवाही 2:- अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रीवा जिला रीवा की दो अधिकारियों को रंगे हाथों ट्रैप किया गया।
आवेदक: अशोक कुमार मिश्र पिता स्वर्गीय राम प्रसाद मिश्र उम्र 63 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 गायत्री नगर मेन रोड रीवा जिला रीवा मध्य प्रदेश। जो कि सेवानिवृत्त सहायक अधीक्षक एपीएस यूनिवर्सिटी रीवा हैं।
आरोपीगण:1. संतोष दुबे प्रबंधक अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रीवा
2. गोमेश द्विवेदी पिता एसके द्विवेदी निवासी वार्ड क्रमांक 3 दुर्गा नगर कॉलोनी पडऱा रीवा डायरेक्टर एवं सदस्य अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रीवा।
ट्रेप राशि: 25000.
घटना स्थल: कमिश्नर कार्यालय रीवा के सामने एवं कार्यालय अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रीवा जिला रीवा
कार्य का विवरण: शिकायतकर्ता के पुत्र के नाम प्लाट की रजिस्ट्री करने हेतु अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति रीवा की एनओसी जारी करने के एवज में आरोपी संतोष दुबे द्वारा 25000 रिश्वत की मांग की गई थी तथा 25,000 रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को पकड़ा गया, यह कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक जियाउल हक निरीक्षक व 8 सदस्यीय टीम कार्यवाही जारी है।
००००००००००००००