सीधी। रीवा लोकायुक्त की टीम द्वारा लगातार रिश्वतखोर अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं। बता दें कि मंगलवार को फिर एक पटवारी को रंगेहाथ 2 हजार की रिश्वत लेते टीम ने धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक आवेदक छोटे लाल पटेल निवासी ग्राम मढ़ा रामपुर नैकिन जिला सीधी जो कि किसान हैं उनके द्वारा लोकायुक्त एसपी से शिकायत कर बताया गया कि बृजनंदन दास साकेत पटवारी प्रभारी हल्का मढ़ा द्वारा जमीन का नक्शा तरमीन करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है। 3 हजार की रिश्वत मांगी गई जिसमें 1000 पूर्व में ले चुके तथा शेष राशि ₹2000 मंगलवार को लेना तयः हुआ।
एसपी ने मामले की जांच कराई शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को राशि देना तयः हुआ और टीम ने पटवारी को 2 हजार की रिश्वत लेते धर दबोचा।निरीक्षक जियाउल हक एवं 12 सदस्यीय टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई।