सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा/जबलपुर। रेलवे प्रशासन ने गुजरात जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रीवा-उधना ट्रेन के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। 2 जुलाई 2022 से रीवा से उधना सूरत के लिए सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एक बार फिर रीवा स्टेशन से रवाना होगी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 09045 उधना-सूरत-रीवा सुपर फास्ट ट्रेन 1 जुलाई 2022 से प्रति शुक्रवार उधना सूरत से सुबह 8.35 बजे रवाना होगी। जिससे नन्दूरवार, भुसावल जलगांव, खण्डवा, हरदा, पिपरिया, नरसिंगपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना के रास्ते रात्रि लगभग 3 बजे रीवा पहुंचेगी। उक्त ट्रेन के रीवा उधना के बीच 4 ट्रिप रहेंगे। विदित हो कि इसके पूर्व भी इसी रुट पर 7 ट्रिप के लिए ट्रेन चलाई जा चुकी है। बताया गया कि गाड़ी संख्या 09046 रीवा ट्रमिनल-उधना सूरत रीवा से शनिवार 2 जुलाई को सुबह 6.50 बजे चलकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, नरसिंहपुर, इटारसी, भुसावल, जलगांव, नन्दूरवार के रास्ते रात्रि 11.55 पर उधना सूरत पहुंचेगी।
००००००००००००००००
००००००००००००००००