रीवा। पश्चिम मध्य रेलवे की क्षेत्रीय सलाहकार समिति के रीवा से सदस्य प्रकाशचंद्र शिवनानी ने बुधवार को पमरे जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ब्रजेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने रीवा-मुम्बई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को नियमित करने की मांग उठाई। साथ ही, रीवा से रायपुर वाया जबलपुर गोंदिया के रास्ते नई ट्रेन चलाने की मांग भी ज्ञापन में उल्लेखित की। ज्ञापन में समिति सदस्य ने रीवा स्टेशन पर रीवा शहर की तरफ एक अतिरिक्त फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराये जाने सहित कई अन्य मांगों का उल्लेख किया। ज्ञापन संबंधी चर्चा करते हुए मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने समिति सदस्य को बताया कि रीवा-मुम्बई ट्रेन को दिसम्बर तक बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस टे्रन को नियमित करने के लिए आल इंडिया टाइम टेबिल में शामिल करने हेतु पमरे के द्वारा पत्र लिखा गया है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
000000