सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। रीवा के बहुचर्चित रेप केस के आरोपण महंत सीताराम दास ने राजनिवास जैसी सुरक्षित जगह में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला, जिसके बाद से जिले भर में हड़कम्प मचा हुआ है। मामले को लेकर तरह-तरह के खुलासे हो रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप हो रहे है। इसी बीच महिला कांग्रेस ने दुष्कर्म की जगह रीवा राज निवास को अय्यासी का अड्डा बताया है और उसके सुद्धिकरण की मांग की गई है। इस संबंध में वरिष्ट नेत्री कविता पांडेय सहित अन्य ने ज्ञापन एसपी को सौंपा है जिसमे दुराचारी बाबा को फांसी की सजा की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि रीवा राज निवास अय्यासी का अड्डा बन चुका है जहाँ भाजपा के सफेदपोश नेता की आड़ में अपराधी आकर बहन-बेटियो की आबरू लूटते हैं। जब तक फांसी की सजा महंत को नही होगी, राजनिवास सुद्ध नही होगा। इसलिए सुद्धिकरण जरूरी है। महिला कांग्रेस ने और भी गंभीर आरोप भाजपा सरकार व सत्ताधारी नेताओ पर लगाया है। उनका कहना है कि इन्ही के इशारे पर अपराधी को राजनिवास जैसी वीआईपी जगह पर कमरा मिला और इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। महिला कांग्रेस ने कहा कि महंत द्वारा किशोरी की आबरू लूटी गई जिसके बाद से पोल खुल रही है कि भारी सुरक्षा के बीच किस तरह के काम रीवा राज निवास में किये जाते हैं।
विधान सभा अध्यक्ष सहित गृह मंत्री व रीवा एसपी को भी तिलक लगाकर ‘आशीर्वाद’ दे चुका दुष्कर्मी महंत! पुलिस सुरक्षा में दिखाता था रौब, कई नेता भी रहते हैं पीछे….(click)