रीवा। रीवा राजकुमारी और टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह माँ बनने वाली हैं। इसकी घोषणा उन्होंने इंस्ट्राग्राम पोस्ट कर 16 फरवरी को की थी। वर्तमान समय में वह अपनी प्रेग्नेंसी के हर पल का एन्जॉय कर रही हैं। मोहिना अपने प्रेग्नेंसी फेज की खूबसूरत झलकियों को सोशल मीडिया पर शेयर करना कभी नहीं भूलती हैं। अपनी प्रेग्नेंसी क्रेविंग से लेकर अपने योग रूटीन तक, मोहिना ने फैंस को अपने सोशल मीडिया हैंडल से जोड़े रखा है। शायद यही वजह भी है कि उनके फैंस मोहिना को लेके अपडेट भी रहते हैं।
अब अपने लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने अपने सरप्राइज गोद भराई की झलकियां साझा की हैं। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देके सब को खुश कफ दिया था, उन्होंने अपने पति सुयश के साथ एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की थी और इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि, वे एक नई शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार हैं।मोहिना कुमारी सिंह जल्द ही एक मां बनने जा रही हैं और उनके परिवार के सदस्य अपने पहले बच्चे का अपने परिवार में स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
2 अप्रैल 2022 को रीवा राजकुमारी और उनकी दोस्त अमेय मेहता ने अपने-अपने इंस्टा हैंडल से मोहिना के सरप्राइज बेबी शॉवर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे उनके दोस्तों और परिवार द्वारा आयोजित किया गया था। वीडियो की शुरुआत भावुक हुई मोहिना के अपने पति सुयश रावत के साथ कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने से हो रही है और वह हैरान दिख रही हैं।
वीडियो में जल्द ही माता-पिता सुयश और मोहिना को केक काटते हुए भी दिखाया गया है और उनके पीछे ‘बेबी रावत’ बैनर और बहुत सारे गुब्बारों के साथ एक सुंदर सजावट भी दिख रही है। बता दें कि अभी हाल ही में मोहिना ने अपने मायके की फ़ोटो शेयर की थी जिसमे रीवा महाराजा पुष्पराज सिंह व सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह सहित उनकी माँ व भाभी-भतीजी थे।