READ ALSO-रीवा नगर निगम में 130 पदों पर होगी नियुक्तियां! जानिए क्या है प्रक्रिया…
रीवा। नगर निगम के महापौर अजय मिश्रा बाबा हैं लेकिन इन दिनो एक और नकली महापौर अजय मिश्रा बाबा शोसल मीडिया में एक्टिव है, यह कौन है इसकी तलाश तो फिलहाल पुलिस व निगम अधिकारियों ने शुरु कर दी है और इसका खुलासा भी जल्द हो जाएगा। इस बात को लेकर शिकायत साईबर सेल तक पहुंच गई है। जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है। क्योंकि मामला शहर के मुखिया महापौर से जुड़ा हुआ है।
READ ALSO-Rewa: भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की पिटाई करने वाले दो सस्पेंड, भाजपा विधायक मामले में…
क्या है मामला…
दरअसल फेसबुक पर एक नकली आईडी महापौर अजय मिश्रा बाबा के नाम से किसी द्वारा बना ली गई है और उसके द्वारा लगातार पोस्ट वॉयरल की जा रही है। महापौर अजय मिश्रा बाबा भोपाल प्रवास पर हैं और उनको जैसे ही इस बात की
जानकारी हुई निगम सचिव एमएस सिद्दकी को इस संबंध में शिकायत के लिए आदेशित
किया और शिकायत की गई है। निगम सचिव द्वारा सईबर सेल पुलिस को इसकी शिकायत की गई है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। माना जा रहा है कि यह आईडी रीवा में ही किसी द्वारा बनाई गई है और फर्जी आईडी का संचालन किया जा रहा है, हालांकि पुलिस जांच में ही सामने आएगा कि आईडी कहां से संचालित हो रही है।
READ ALSO-Rewa-संड्रीज घोटाले के आरोपी साधु मामले में हुआ एक और बड़ा खुलासा…
READ ALSO-शिवराज सरकार के मंत्री का ‘खुलासा’!… रीवा के राजा तो शराब पीकर नशे में धुत्त रहते थे….
कई फर्जी पकड़े गए
बता दें कि फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का खेल इन दिनो जोरो पर है, लोग बड़े नेताओं के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसका दुरुपयोग करते हैं।अभी बीच में भाजपा उपाध्यक्ष के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाए जाने का मामला आया था जिसमें पुलिस ने कार्यवाही की, अब शहर के मुखिया अजय मिश्रा बाबा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है।विंध्य वाणी न्यूज आपको सबसे पहले महपौर की इस फर्जी आईडी से संबंधित खबर दिखा रहा है। हम आपको बता दें कि फेसबुक में ऐसे महान पुरुषों के नाम से भी आईडी बनाकर दुरुपयोग किया जा रहा जो अब इस दुनिया में हैं ही नहीं, उदाहरण के लिए महात्मा गांधी, भगत सिह, चंद्रशेखर आजाद जैसे महापुरुषों के नाम पर फेसबुक में आईडी एक्टिव हैं।
००००००००००००
यह की गई शिकायत…