सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। पुलिस ने महिला की अंधी हत्या का खुलासा कर दिया है। हत्या करने वाली और कोई नही महिला की बहू निकली। जिसे महिला के पति ने ही सुपाड़ी देकर महिला की हत्या करवा दी। पुलिस ने पूरी घटना का पर्दाफाश कर दिया है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बहू व ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ससुर दूषरी शादी करना चाहता था पहले मारपीट की लेकिन पत्नी नही भागी तो बहू को सुपाड़ी देकर हत्या करवा दी और बाद में बहू को भी रास्ते से हटाने के लिए अपने पिता व बहू के बीच मे अवैध संबंध की कहानी बताकर पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन पुलिस की पूछताछ में नहीं बच पाया।
बता दें अतरैला पप्लाट चौकी गंगेव की रहने वाली सरोज कोल पति बाल्मीक कोल 50 वर्ष मंगलवार की तड़के करीब पांच बजे घर में बहू कंचन कोल ने हंसिया से हमला कर दिया था। परिजन महिला को अस्पताल लेकर आए जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद थाना प्रभारी जेपी पटेल व चौकी प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बहू कंचन कोल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो इस हत्या का रहस्य सामने आ गया जिसे सुनकर खुद पुलिस के भी होश उड़ गए। दरअसल महिला की हत्या की सुपाड़ी आरोपी महिला के यानी मृतक महिला के पति ससुर बाल्मीक कोल ने ही दी थी।
आरोपी अक्सर यह बोलता था कि उसकी पत्नी पुरानी हो गई है और अब दूसरी शादी करके नयी पत्नी लानी है। इस पर वह अपनी पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता है और बहू से सास की हत्या करा दी। आरोपी ने बहू को बहुत सारे जेवर व रुपए देने का झांसा दिया था। बहू का भी अपनी सास से अक्सर विवाद होता था। लालच में आकर बहु ने हत्या जैसी घटना को अंजाम दे डाला।