सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले में रुकी बारिश से लोंगो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोंग चर्चाओ में खुले आम रीवा में अपने जादू का करतब दिखाने आये आनंद जादूगर को इज़के लिए दोसी ठहरा रहे हैं। बारिश के आसार तो बनते है लेकिन बारिश होती नही। लोंगो का कहना है कि जादूगर ने बारिश को बांध रखा है। युवा से लेके बुजुर्ग यही चर्चा आपस मे कर रहे हैं। इज़के लिए अलग-अलग तर्क दिए जा रहे हैं। वही अब शोसल वार भी आनंद जादूगर पर शुरू हो गया है। व्हाट्सअप ग्रुप्स व अन्य शोसल आकउन्ट में लोंग खुलकर आनंद जादूगर के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं। शोसल मीडिया में एक यूजर ने लिखा कि…
इस तरह के सैकड़ो कमेंट आनंद जादूगर को लेकर किये जा रहे हैं। वही चर्चा में कहा जा रहा है कि पूर्व की तरह विरोध आनंद जादूगर का जल्द ही करने की तैयारी में रीवा की जनता है। क्योंकि बारिश पूरे प्रदेश में हो रही लेकिन रीवा व आस-पास के इलाकों में सूखा पड़ा है।
शोसल मीडिया में चल रही चर्चाओ को लेके रीवा के ज्योतिर्विद राजेश साहनी ने भी अपने विचार मामले को लेके दिए हैं उन्होंने कहा कि यह सच है, इसे मेघ स्तंभन कहा जाता है। जादूगर, तांत्रिक, ओझा, गुनिया अपने लाभ के लिए किन्हीं कारणों वश मेघों का स्तंभन कर देते हैं जिससे अचानक चलती हुई बारिश रुक जाती है। आज से 10-15 वर्ष पूर्व गर्मियों के सीजन में जब प्रदर्शनी लगा करती थी तब भी वहां पर कुछ जानकार इस तरह का कृत्य कर दिया करते थे, यह बात बिल्कुल सत्य है और मैंने देखी भी है। लेकिन वर्तमान समय में इतने जानकार लोग नहीं है। रीवा का देखा जाए तो यहां पर पिछले 5 सालों से बारिश नहीं हो रही है। ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट आधे घंटे पानी गिरता है उसके बाद धूप निकल आती है और वातावरण में भयानक उमस हो जाती है। उन्होंने कहा कि मैं ज्योतिष के आधार पर बारिश की भविष्यवाणी करता हूं और देखता हूं की बताई गई भविष्यवाणी के अनुसार पूरे देश में तो पानी गिरने लगता है लेकिन रीवा में पानी नहीं गिरता है। अभी भी 20 जुलाई के बाद बारिश की बहुत अच्छी स्थिति है और अच्छी बारिश होने के संकेत ग्रह नक्षत्र दे रहे हैं। देश के कई हिस्सों में बाढ़ की संभावना है समुद्री तटों में तूफान की भी संभावना है। देश के कुछ हिस्सों में खंड वर्षा के योग हैं। अब देखते हैं कि रीवा में क्या होता है।
00000000