रीवा। जिले के बहुचर्चित राजनिवास रेप कांड में एक किशोरी को पहले जबरन शराब पिलाई गई और फिर उसके साथ महंत सीताराम दास ने दुष्कर्म किया। अब शहर के वार्ड क्रमांक 15 में साधू श्री गार्डन वाली गली में एक महिला को शराब पिलाकर छोड़ भागने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि इसकी सूचना 100 डॉयल को दी गई तो वह भी मौके पर पहुंची और बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गई। स्थानीय लोगो की मदद से उसे धूप से छाया में ले जाया गया।
क्या है मामला…
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह तीन-चार की संख्या में युवक एक महिला के साथ खड़े हुए थे, महिला सहित युवक शराब के नशे में थे और महिला के साथ गंदी हरकत कर रहे थे। वह महिला को कहीं ले जाने की बात कर रहे थे लेकिन वह थोड़ी देर जाने की बात कह रही थी, कुछ मिनटो तक खींचतान चलती रही। इसके बाद युवकों द्वारा महिला के साथ अश्लीन हरकते की जाने लगी जिसका विरोध स्थानीय लोगो ने किया तो सभी युवक वहां से भाग खड़े हुए। महिला सड़क पर ही नशे मे धुत बेसुद होकर गिर गई। स्थानीय लोगो ने पहले तो 100 डॉयल को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची 100 डॉयल ने कहा कि वह इसे क्या कर सकते है महिला नशे में हैं और वह उसे कहा लेकर जाए। पुलिस बिना किसी कार्रवाई के महिला को बेसुध अवस्था में बीच सड़क ही छोड़ वापस लौट गई।
स्थानीय लोगो ने हटाया
बता दें कि पुलिस के जाने के बाद महिला बेसुद होकर सड़क किनारे ही पड़ी हुई थी, तेज धूप के चलते और नशे के कारण वह हाथ-पांव पटक रही थी। जिसके बाद राह चलते लोगो व स्थानीय दुकानदारों द्वारा महिला को सड़क से किनारे छाया में ले जाया गया और उसे पानी पिलाया गया। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी। बता दें कि स्थानीय लोगो का कहना था कि महिला को नशे में धुत कर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में युवक रहे होंगे, राजनिवास जैसी घटना यहां भी घटित हो सकती थी लेकिन स्थानीय लोगो के विरोध के बाद युवक उसे छोड़ भाग गए।