रीवा। पूर्व सैनिक सेवा परिषद रीवा इकाई की बैठक रविवार को सैनिक विश्राम गृह में हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय सचिव रमेश पाण्डेय रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता परिषद के उपाध्यक्ष सुबेदार मेजर नारायण तिवारी ने की। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कारगिल विजय दिवस समारोह गरिमापूर्वक आयोजित किया जायेगा। महामंत्री कैप्टन बीजी शर्मा ने बताया कि कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को है परंतु परिषद द्वारा इस उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन 31 जुलाई को किया जायेगा। इस समारोह में जिले के बलिदानी वीर सपूतों की वीर नारियों, वीर माता-पिता को सम्मानित किया जायेगा। बैठक में महामंत्री बीजी शर्मा ने बताया कि वर्ष 2020-21 में आठ बच्चों को परिषद द्वारा छात्रवृत्ति का वितरण किया गया है। आने वाले भविष्य में क्षेत्रीय इकाईयों की मासिक बैठक कराने का प्रस्ताव भी इस बैठक में पारित हुआ। बैठक में राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय के चुनाव में संगठन के पदाधिकारी या सदस्य जो उम्मीदवार के रूप में भाग ले रहे हैं, उनका सहयोग सभी को तन, मन, धन से करना चाहिए। इस मौके पर वार्ड 16 से पार्षद उम्मीदवार कैप्टन सालिकराम ने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की। अंत में राष्ट्रगान के उपरांत बैठक समाप्त हुई। इस दौरान सुबेदार मेजर संतोष तिवारी, सुबेदार धर्मेंद्र उपाध्याय, हवलदार दिवाकर द्विवेदी, कैप्टन शिव प्रसाद ङ्क्षसह, सुबेदार मेजर यूएस पटेल, सुरेशधर द्विवेदी, रोहिणी तिवारी, आरएन सिंह, नायब सुबेदार संतोष मिश्रा, राजेंद्र त्रिवेदी, इंस्पेक्टर वीरबहादुर सिंह, सार्जेंट एसपी त्रिपाठी, नायक जयराम सिंह, हवलदार तीरथ उपाध्याय, राकेश द्विवेदी, जेएल पटेल, चंद्रशेखर तिवारी सहित अन्य इकाइयों के संयोजक, सचिव उपस्थित रहे।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now