रीवा। पंचायत चुनाव के परिणाम आ चुके हैं, रीवा में इस वर्ष पंचायत व निकॉय चुनाव में बड़े उलटफेर हुए वहीं युवाओं को भी काफी मौका दिया गया है। हम आपको बता दे कि रीवा जिले की बेटी कोमल त्रिपाठी को मात्र 21 वर्ष की उम्र में सरपंच चुना गया है। कोमल ने इस उपलब्धि के साथ ही नया इतिहास रच दिया और एक बार फिर जिले का नाम प्रदेश भर में रोशन किया। कहा जाता है कि कोमल त्रिपाठी प्रदेश में सबसे कम उम्र की सरपंच हैं, बताया जाता है कि कोमल का मुकाबला 9 अन्य प्रत्याशियों से था जो क्षेत्र में मजबूत पकड़ वाले माने जाते है लेकिन जनता ने कोमल को चुना और वह 131 वोट से चुनाव जीत गई। कोमल के पिता जगदीश त्रिपाठी जिन्हें मंत्री जी के नाम से भी जाना जाता है।
शिक्षित और कुछ करने की चाह
बता दें कि कोमल त्रिपाठी ग्रेजुएट है और वह पीजी की पढ़ाई कर रही है, कोमल में गांव को आदर्श गांव बनाने व विकास करने की चाह थी, इसलिए वह चुनावी मैदान पर आ गईं। कोमल की ही माने तो गांव में मूलभूत सुविधाओं का काफी आभाव है, आलम यह है कि किसी भी जनप्रतिनिधि जितने यहां से चुने गए उन्होंने कभी गांव के विकास की बात नहीं की और अब गांव का पूरा विकास किया जाएगा। शासन के आए बजट का पूरा उपयोग गांव के विकास में ही होगा।
चर्चा का बनी हैं विषय
बता दें कि कोमल त्रिपाठी पूरे प्रदेश में सबसे कम उम्र की सरपंच बताई जाती है, कहा जा रहा है कि जिस उम्र से राजनीति की शुरुआत असल मायने में होती है उस उम्र में कोमल ने इतिहास रचा है।
००००००००००००००००