रीवा। सिरमौर के माड़ौ गांव में उल्टी-दस्त के कहर के बाद अब हनुमना में डायरिया ने हड़कंप मचा दिया है। एक ही गांव में डायरिया से पीडि़त 33 मरीज मिल चुके हैं। वहीं शनिवार की रात एक 90 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। बताया गया कि वह कई दिनों से उल्टी दस्त से पीडि़त थी और उसका उपचार किया जा रहा था। इस बात की जानकारी जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को हुई, तत्काल जिला सहित विकासखंड स्तर की टीमों को भेजा गया। मानीटरिंग के बाद मरीजों को सीएचसी हनुमना में भर्ती किया गया है और उनका उपचार किया जा रहा है। बीमारी का कारण बस्ती का कुंआ बताया जा रहा है। बताया गया कि हनुमना के बीरादेई गांव के पिपराही पिपराठिया टोला में बीते तीन दिनों में 33 मरीज मिल चुके है। बस्ती में एक कुंआ है जो एक मात्र जल स्त्रोत है इसका पानी दूषित है इसी को पीने से डायरिया यहां फैला है ऐसा माना जा रहा है। फिलहाल पानी की रिपोर्ट नहीं मिली है। बता दें कि इसी प्रकार सिरमौर क्षेत्र के आठ गांव में उल्टी-दस्त के आधा सैकड़ा मरीज मिले थे व तीन मौते हुई थी और अब हनुमना में वहीं क्रम शुरु है।
०००००००००