रीवा। पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएन मिश्रा ने बताया कि बैठक में भ्रूण लिंग परीक्षण के संबंध में घोषित मुखबिर पुरस्कार योजना के प्रचार-प्रसार का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के दौरान इसकी जानकारी दी जाएगी। सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से मुखबिर पुरस्कार योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। संजय गांधी हास्पिटल, जिला चिकित्सालय तथा अन्य सिविल अस्पतालों एवं सभी शासकीय अस्पतालों की आउटडोर पर्ची में भ्रूण लिंग परीक्षण अपराध है एवं मुखबिर पुरस्कार योजना की सील लगाई जाएगी। बैठक में संचालक एपी इमेजिंग प्राइवेट लिमिटेड धोबिया टंकी के संचालक डॉ अमरबहादुर सिंह को 20 हजार रुपए की सहयोग राशि जमा कराकर सोनोग्राफी मशीन का नवीन पंजीयन कराने की अनुमति दी गई। इसी तरह संचालक मालती सिंह ईको कार्डियोग्राफी इमेजिंग सेंटर डॉक्टर्स कॉलोनी को 10 हजार रुपए की सहयोग राशि जमा कराकर ईको कार्डियोग्राफी मशीन का पंजीयन नवीनीकरण कराने की अनुमति दी गई। इसी तरह वात्सल्य हास्पिटल रीवा को रेडक्रास में 20 हजार रुपए जमा कराकर सोनोग्राफी मशीन के पंजीयन की अनुमति प्रदान की गई। बैठक में विन्ध्या सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रीवा में स्थापित सोनोग्राफी मशीन के संचालन के लिए डॉ वीनू कुशवाहा को अधिकृत किए जाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में नोडल अधिकारी डॉ प्रज्ञा सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा मिश्रा, पैथालॉजिस्ट डॉ किरण त्रिपाठी, डॉ विकास सोहगौरा, एपीओ संतोष शुक्ला, समाजसेवी डॉ मुकेश येंगल तथा विक्रांत दुबे एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
००००००००००