रीवा। रहतरा से चोरहटा वाईपास में किटवरिया मोड़ के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक के बाद एक ट्रक भिड़ते गए। इस गंभीर हादसें को देख कुछ पल के लिए तो वाहनों के पहिए थम गए। स्थानीय लोगो ने सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को एसजीएमएच पहुंचाया। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि इस गंभीर हादसे को देखने वाले हैरान है, उनका कहना है कि ऐसे हादसे तो फिल्मो में देखे थे, आज प्रत्यक्ष देखा। बताया गया कि दो ट्रक आमने-सामने से भिड़े फिर एक ट्रक पीछे से आ भिड़ा।
जानकारी के मुताबिक यह भीषण हादसा आज सुबह चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित किटवरिया बायपास पर हुआ। जानकारी के मुताबिक सुबह तकरीबन 9 बजे सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ रहे दो ट्रक आमने-सामने से जा भिड़े, जिसके बाद पीछे से तीव्र गति से आ ट्रक भी नहीं रूक सका और वह भी पीछे एक ट्रक से जा भिड़ा, चंद से$कडों में हुई टक्कर इतनी तेज थी कि धमाका सा हुआ जिसके बाद ग्रमीण सहित आस-पास के लोग जमा हो गए।
इस घटना में ट्रक चालक हैदराबाद निवासी संजय कुमार, मिर्जापुर निवासी राम बहादुर सिंह और विनोद कुमार केवट घायल हुए हैं। जिसमें से राजबहादुर की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि संजय कुमार हैदराबाद से इलाहाबाद की ओर ट्रक लेकर जा रहा था जबकि राजबहादुर मिर्जापुर से रापटगढ़ की ओर ट्रक लेकर जाना था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चोरहटा पुलिस ने घायल हुये ट्रक चालकों को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया है जहां घायलो का उपचार किया जा रहा है।
०००००००००००००००