रीवा। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, मंगलवार को कोरोना की रफ्तार और तेज हो गई, जिले में एक साथ 24 घंटे के अंतराल में कुल 33 नए मरीज मिले है, हैरानी इस बात की है कि जिले भर में सबसे ज्यादा मरीज शहरी क्षेत्र में मिले है, शहरी क्षेत्र में कोरोना की बढ़ती रफ्तार से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, इसे रोक पाना भी स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बनता जा रहा है, हालांकि प्रयास में जिम्मेदार जुटे हुए है। बता दें कि मंगलवार को मिले मरीजों में एसजीएमएच के चिकित्सक सहित विवि के कर्मचारी, कॉलेजोंं के कर्मचारी सहित अन्य पूर्व में आए कोरोना पॉजिटिवों के संपर्की है, जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पॉजिटिव आई रिपोर्ट में आधा दर्जन तो एसजीएमएच के डाक्टर है, इसके अलावा अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सहित मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर जो यूएई से लौट के वापस आई और रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, इसके अलावा कुछ संक्रमित इंदौर, सागर व मुम्बई से वापस लौटने के बाद टेस्ट में संक्रमित मिले है। इसके अलावा दो मरीज रायपुर कर्चु. क्षेत्र में संक्रमित मिले है। बता दे कि अब तक मिल रहे मरीजों में वहीं मरीज ज्यादा सुरक्षित बताए जा रहे है जिनके दो डोज वैक्सीनेसन के पूरे हो चुके है, इसके अलावा अभी तक बिना वैक्सीनेसन वाले दो मरीज मिले है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है व उनका उपचार आईसीयू में चल रहा है, शहर के नए बस स्टैंड निवासी एक व्यक्ति ने अन्य बिमारियों के चलते वैक्सीन नहीं लगवाई थी, बताया गया कि उनको कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया और वह गंभीर हैं। इसके अलावा एक मरीज को नागपुर से आईसीयू में फर्ती किया गया है, जिसका उपचार गंभीर अवस्था में एसजीएमएच में चल रहा है। बता दें कि मंगलवार को मिले पॉजिटिव में पडऱा से 52 वर्षीय व्यक्ति, डाक्टर कलोनी से मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर, 20 वर्षीय जूनियर डाक्टर, 29 वर्षीय युवक पुराना बस स्टैंड, न्यू बस स्टैंड में 36 वर्षीय युवक, रेडियों कॉलोनी से 20 वर्षीय युवक, डाक्टर कॉलोनी से 3 अन्य एसजीएमएच के डाक्टर सहित अन्य इलाकों के है।
०००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now