रीवा। कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रविवार को मिले लगातार मिल रहे अधिक मरीजों के बाद जब शनिवार को संख्या कम हुई तो स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली लेकिन रविवार को यह राहत और बड़ी परेशानी में बदल गई। दरअसल रविवार को कोरोना ने शतक जड़ दिया। एक साथ कुल 120 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कान उस वक्त खड़े हो गए जब इस लिस्ट में मात्र दो वर्ष का मासूम भी शामिल हो गया। बताया गया कि उसको उपचार के लिए दो दिन पूर्व जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसे सर्दी-जुखाम की शिकायत थी, चिकित्सको ने कोरोना का टेस्ट कराया तो रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके मां-बाप पूरी तरह स्वस्थ्य है, जिससे यह समझ में नहीं आ रहा कि मासूम कोरोना की चपेट में आया कैसे। इस कम उम्र के मासूम के पॉजिटिव आने के बाद काफी हैरान है जिम्मेदार। बता दे कि इसके अलावा महिला बाल विकास अधिकारी, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से 6 डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी, मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर सहित एसजीएमएच के चिकित्सक, सेंट्रल जेल के चार कैदी सहित रीवा अस्पताल के दो लोग सहित नर्सिंग हॉस्टल की छात्राएं, नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं सहित अन्य कई लोग संक्रमित मिले है।
बता दे कि रविवार को आई रिपोर्ट में 90 नए मरीज शहरी क्षेत्र के हैं, इसके अलावा 7 नए मरीज गोविंदगढ़, 1 नईगढ़ी, 7 गंगेव, 8 रायपुर कर्चु., 5 मरीज मऊगंज व 2 नए मरीज सिरमौर के हैं। इस प्रकार से कुल 120 मरीज नए रविवार को मिले है। इन आंकड़ो के साथ कोरोना के अब पांच सैकड़ा के करीब पहुंच चुके है। बता दे कि रविवार को कुल 1517 सेंपलो की जांच हुई थी जिसमें आरटीपीसीआर में 1415 सेंपल जांचे गए जिसमें 120 संक्रमित मिले, एंटीजेन में 102 सेंपल में एक भी संक्रमित नहीं मिले। जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार ही बढ़ता जा रहा है।
०००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now