सीधी। रीवा पुलिस ने देश पर अभद्र टिप्पणी करने पर कानपुर के कब्बाल को गिरफ्तार किया है। वहीं सीधी में भी ऐसे ही एक मामले में एक रंगकर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है। रंगकर्मी नीरज कुंदेर को फेक आईडी बनाकर कथित तौर पर बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला और उनके बेटे गुरुदत्त के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि रंगकर्मी को गिरफ्तार करने के 2 घंटे बाद ही जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक नीरज कुंदेर इंद्रावती नाट्य संस्थान के निदेशक हैं। हालांकि कहा यह भी जा रहा है जिस अनुराग मिश्रा के नाम के आई डी के लिए रंगकर्मी को गिरफ्तार किया गया हसि उसमे अभी भी पोस्ट आ रही हैं। जबकि रंगकर्मी का फोन पुलिस के पास है।
सूत्रों की माने तो 2 अप्रैल को सीधी के रंगकर्मियों और समाजिक कार्यकर्ताओं ने जब जिला कोतवाली के सामने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारे लगाये तो पुलिसकर्मी उन्हें पीटने लगे। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को चोट भी आई। प्रदर्शनकारियों में इंद्रवती नाट्य समिति के वरिष्ठ रंगकर्मी रोशनी प्रसाद मिश्र, नरेंद्र बहादुर सिंह , शिवा कुंदेर , रजनीश जायसवाल सहित दर्जन भर कलाकारों को प्रतिबंधक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। नरेंद्र बहादुर की किडनी खराब है और वो जीवन रक्षक दवाओं पर निर्भर हैं। उनके परिजनों का आरोप है कि उन्हें बगैर भोजन और दवाओं के रखा गया, उनकी पत्नी को भी मिलने से रोका गया लेकिन बाद में हंगामा मचने पर उन्हें दवाएं दी गईं।
कोतवाली के इंस्पेक्टर मनोज सोनी ने कहा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लगातार अश्लील बातें की जा रही थीं फिर हमने फेसबुक को लिखा और पता करवाया कि जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लगातार इस तरह की अश्लील बातें कौन लिख रहा है। इस पूरे मामले की जांच के दौरान जो आईडी मिली वो पता लगा कि नीरज कुंदेर नाम का व्यक्ति चला रहा है यहां के लोगों का कहना था कि वो पहले भी जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ऐसी अभ्रद बातें करता रहा है, इसलिए जांच के बाद हमने 419 ( प्रतिरूपण द्वारा छल), आईटी एक्ट की धारा -66 सी, 66 डी, और 420 (धोखा देना) के तहत कार्रवाई की जा रही है।