रीवा। संपत्ति विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर झूठी शिकायत कर उसे फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी शिकायत दूसरे पक्ष ने एसपी नवनीत भसीन से कर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदक उपरहटी वार्ड क्रमांक 37 निवासी कथावाचक डॉ.श्रीकांत पांडेय ने एसपी नवनीत भसीन को ज्ञापन देकर बताया कि राजेश सोनी, धीरज सोनी व आदित्य सोनी द्वारा आए दिन प्रार्थी को गाली-गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी और झूठे प्रकरणो में फंसाने की कोशिश स्वयं व परिवारिक सदस्यों द्वारा अथवा किसी भी अन्य व्यक्ति द्वारा कर सकते हैं। यह सभी सरहंग प्रवृत्ति के हैं। पूर्व में भी प्रार्थी के घर में घुसकर मारपीट व जान से खत्म करने की कोशिश कर चुके हैं। जिसकी शिकायत भी संबंधित थाने में दी गई है। यह भी इन सभी मामलो व संपत्ति विवाद को लेकर रंजिश रखते हैं। कथावाचक ने मांग की है कि कोई भी उनके खिलाफ शिकायत करे तो बिना उनका पक्ष सुने उन पर किसी प्रकार की कार्यवाही न की जाए। क्योंकि धीरज सोनी द्वारा उन्हें धमकी देकर कहा गया कि उन्हे महिला से झूठी शिकायत कराकर फंसाएंगे। उनसे मिल रही लगातार धमकियों से यह प्रतीत होता है कि वह कभी भी मुझ पर झूठी शिकायत कर मुझे फंसा सकते हैं।
००००००००००००००००