रीवा। शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव में हुए ट्रेनी विमान हादसे का गंभीरता से लिया गया है। हादसे की वजह जानने मुंबई, दिल्ली और भोपाल से चार सदस्यीय टीम रीवा पहुच गई है और घटना स्थल पर पहुचकर सारे मामलों की जाचं कर रही है। उल्लेखनीय है कि पायलट प्रशिक्षण देने के दौरान हुए ट्रेनी विमान हादसे की जांच करने दिल्ली, मुंबई और भोपाल से आई चार सदस्यीय टीम शनिवार को सुबह आठ बजे ही घटना स्थल पर पहुच गई। टीम के सदस्यों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और सारे तथ्यों को संकलित किया है। इसके अलावा वीडियोग्राफी के माध्यम से वहां विखरे पड़े मलबे को अपने कैमरे में कैद किया गया। टीम के सदस्य करीब आठ घंटे तक घटना स्थल पर मौजूद रहे और वहां बारीकी से इसका परीक्षण करने में जुटे रहे। शनिवार की सुबह 8 बजे ही घटना स्थल पर पहुच गए थे जो शाम चार बजे तक मौजूद रहे। टीम के सदस्यों ने सभी स्थलों को अपने कैमरे में कैद किया और मलबे को एकत्रित कर उसे जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट का मलबा और ब्लैकबॉक्स को सुरक्षित रख लिया गया है। काबिलेगौर है कि शहर के चोरहटा हवाई अड्डे में फाल्कन एवियेशन कंपनी द्वारा फ्लाइंग प्रशिक्षण दिया जा रहा था। गुरूवार की रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे एक ट्रेनी विमान प्रशिक्षण देने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। उड़ान भरने के महज 22 मिनट बाद ही विमान चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में बने एक मंदिर के गुंबद से जा टकराया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विमान के परखच्चे उड़ गए और उमरी गांव के इंद्रभान ङ्क्षसह के चौगान में विखर गया। वहीं प्रशिक्षक पायलट विमल कुमार की मौत हो गई और प्रशिक्षु पायलट गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका उपचार चल रहा है। हुए हादसे की मुख्य वजह प्रथम दृष्टया जहां घने कुहरे के चलते विजबिलिटी का न होना बताया जा रहा है वहीं मामले की जांच करने आई चार सदस्यीय टीम सारे तथ्यों को संकलित कर रिपोर्ट तैयार उसे डीजीसीए और एआईबी को सौंपेगी।
READ ALSO- Update: ग्रामीणों ने बताया प्लेन के क्रेश होने का आंखो देखा हाल, खुली बड़ी पोल…
………….
फोरेंसिंक लैब में होगी जांच
बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनी विमान के मलबे को जांच टीम द्वारा एकत्र कर फोरेंसिंक लैब भेजा जायेगा। लैब में इसका परीक्षण किया जायेगा तत्पश्चात विमान हादसे की मुख्य वजह निकल कर सामने आयेगी।
……
READ ALSO-Big Breaking: मन्दिर के गुंबज और आम के पेढ़ से टकरा कर रीवा मे विमान हुआ क्रैश, पायलट की मौत, एक घायल…
संस्थानों से जांच करने आई टीम
चोरहटा के उमरी गांव में हुए ट्रेनी विमान हादसे की जांच करने दिल्ली, मुंबई और भोपाल से चार सदस्यीय टीम रीवा पहुच कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच टीम मुंबई से एयर सेफ्टी के दो सदस्य, दिल्ली की एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट एवियेशन ब्यूरो और भोपाल के एयरपोर्ट अथार्टी सेफ्टी टीम के एक-एक सदस्य रीवा पहुचे और मामले की जांच कर रहे हैं। शनिवार को करीब आठ घंटे तक जांच टीम घटना स्थल पर मौजूद रही।
वर्जन….
विमान हादसे की जांच करने दिल्ली, भोपाल और मुंबई से चार सदस्यीय टीम आई है। घटना स्थल पर जाकर उसकी बारीकी से जांच की जा रही है। हादसे की मुख्य वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।
-अनुराग त्रिपाठी, एडीएम रीवा
जांच टीम द्वारा सारे तथ्यों को गंभीरता से लिया जा रहा है जिसकी एक रिपोर्ट जांच टीम द्वारा डीजीसीए और एएआईईबी को सौपी जायेगी जहां से हादसे का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
-नवनीत भसीन, एसपी रीवा