रीवा। एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास करने वाले तीन लुटेरो को समान थाना पुलिस ने पकड़ा है, यह कार्यवाही पुलिस ने मंगलवार की रात की है। आपको बता दें कि लुटेरे पहले भी पकड़े जा चुके है। जानकारी के मुताबिक आदित्य होटल के बगल में स्थित आईसीआईसीआई बैंक में चोरी का प्रयास असफल हो गया है। सूत्रों की मानें तो 29 एवं 30 नवंबर को ढाई बजे रात समान पुलिस के कुछ जवान बाइक चोरों का पीछा कर रही थी। इसी बीच तीन संदिग्धों को पुलिस आरक्षकों ने धर दबोचा है। कुछ देर बाद बैंक के पास लगे गार्ड ने डायल 100 को सूचना दी। कहा कि एटीएम में चोरी हो गई। तुरंत पुलिस की अन्य टीमों ने शहर में घेराबंदी की, लेकिन कोई नहीं मिला। वहीं पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीन आरोपियों में ओमप्रकाश पाठक, अभिनेश तिवारी व अमन सेन शामिल हैं, उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश पाठक शातिर फ्रॉड है। उसके पास से एक दर्जन एटीएम कार्ड बरामद हुए है। पूछताछ में कहा कि वे रात में आराम से एटीएम में घुस कर कार्डों से फ्रॉड कर रहे थे, लेकिन कामयाब नहीं हुए। ऐसे में एटीएम तोड़कर कैश निकाल रहे थे।
०००००००००००