रीवा। अक्षय कुमार की बहुचर्चित हिंदी फिल्म टॉयलेट:एक प्रेमकथा दर्शको को खूब पसंद आई थी.यह मूवी घर पर शौचालय न होने पर आधारित थी और इसी शौचालय के लिए फिल्म के मुख्य अभिनेता और अभिनेत्री के बीच प्रेम होने के बाद भी तलाक लेने की नौमत आ जाती है. हालांकि दोनों के प्रयासों से रिश्ता बच जाता है. ठीक इसी प्रकार इसी फिल्म की स्टोरी जैसा एक मामला रीवा जिले में सामने आया है. घर में शौचालय न होने से पति पत्नी के बीच विवाद हो रहा है और अब महिला ससुराल में शौचालय निर्माण की जिद कर रही है। साल भर पूर्व दाम्पत्य जीवन में बंधा परिवार शौचालय के लिए टूटने की कगार पर पहुंच गया है। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस अब उनको समझाईश देकर विवाद शांत करवाने का प्रयास कर रही है। प्रशासन जहा खुले में सौच मुक्त रीवा की बात कर रहा है वहां ऐसे मामले प्रशासन के दावों की पोल खोल रहें हैं. जानकारी के मुताबिक लौर थाना क्षेत्र के डिघवार गांव से जुड़ा हुआ यह पूरा मामला है। महिला की शादी साल भर पूर्व हुई थी। महिला की ससुराल में शौचालय नहीं बना है और परिवार के लोग खुले मैदान में शौच के लिए जाते थे। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. पीडि़ता ने इस आशय की शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने गत रविवार को काऊंसलिंग के लिए दोनों पक्षों को बुलवाया था। जिसके बाद मामले को समझाइश देके शांत कराया गैस हालांकि ससुराल में जल्द से जल्द शौचालय निर्माण की बात कहि गई है.
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now