सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिम में जाकर बॉडी बनाने वाले युवा जरा इधर ध्यान दें, अब आपके लिए रीवा शहर में ही एक बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जहां आप अपनी मेहनत से बनाई गई बॉडी को दिखा इनाम भी जीत सकते हैं। इज़के लिए ज्यादा कुछ नही हमारे द्वारा दिये गए पीडीएफ फॉर्म और डिटेल्स को ध्यान से देखना होगा। इज़के अलावा भी हम आपको कुछ जरूरी जानकारी भी इस संबंध में देंगे, इसलिए बिल्कुल देर न करे सम्भाग स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के इस सुनहरे अवसर को हाथों से न गवाए। आप रीवा पॉवर लिफिटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकते हैं। यह रीवा पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा संभागस्तरीय आयोजन किया जा रहा है। जो कि 22 जून को सिंगरौली में होना है।
पॉवर लिफ्टिंग क्या होती है?
आमतौर पर इसमें रुचि रखने वाले युवा इशकि पूरी जानकारी रखते हैं लरकीं फिर भी हम आपको बता दें कि पॉवर लिफ्टिंग एक स्पोर्ट्स है, जहां एक से एक धाकड़ टाइप के लोग अपनी वजन उठाने की क्षमता का प्रदर्शन करते हैं। जो सबसे ज़्यादा वेट उठा लेता है और कॉम्पिटिशन जीत जाता है उसे पॉवर लिफ्टर का ख़िताब मिल जाता है। मतलब स्ट्रांग मैन/वीमेन कहलाने लगता है। पॉवर लिफिटंग कोई आसान खेल नहीं है, जिन लोगों को घर के गैस सिलेंडर उठाने में पलई चलने लगती है उन्हें इस खेल से दूर ही रहना चाहिए हां लेकिन जिन लोगों को लगता है कि वो शक्तिमान हैं वो पॉवर लिफ्टिंग चैम्पीयनशिप में हिस्सा ले सकते हैं।