रीवा। रीवा से मुम्बई के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल टे्रन के संचालन की अवधि आगामी 31 मार्च तक के लिए बढ़ गई है। इस साप्ताहिक ट्रेन मेें दो सौ से ढाई सौ तक वेटिंग आ रही है। इसके बाद भी रेल प्रशासन इसके नियमित संचालन पर विचार नहीं कर पा रहा हैं, जिसका कारण इस रेल मार्ग की व्यस्तता को बताया जा रहा है। अखिल भारतीय समय सारिणी सभा-2022 में रेल प्रशासन ने टे्रन के नियमित संचालन के प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं दी है। उक्ताशय की जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक अनुराग पाण्डेय क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के रीवा से सदस्य को दी है। गत 21 सितम्बर को पमरे मुख्यालय में समिति की पमरे महाप्रबंधक की अध्यक्षता में हुई थी, जिसमें रीवा-मुम्बई टे्रन के नियमित संचालन करने की मांग उठी थी। टे्रन का नियमित संचालन न होने से विंध्यवासियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि उक्त स्पेशल टे्रन का संचालन रेल प्रशासन ने विगत 28 अप्रैल से आरम्भ किया था। तब दो महीने के लिए टे्रन संचालन की सूचना जारी की गई थी। इसके बाद से तीन दफा टे्रन के संचालन की अवधि बढ़ाई जा चुकी है। आखिरी दफा टे्रन के संचालन की अवधि बढ़ाकर अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 नियत की गई है। अब सप्ताह में एक दिन चलने से इस टे्रन में यात्रियों की भीड़ का काफी दबाब रहता है। विशेषकर वैवाहिक सीजन व त्योहार के समय इस ट्रेन में सफर करना यात्रियों के लिए बेहद कठिन हो जाता है।
००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now