नई दिल्ली/रीवा। कलाकारों के प्राइवेट फ़ोटो और वीडियो वायरल के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिसाकर मधु का वीडियो वायरल हो रहा था कि अब भोजपुरी सिंगर व रीवा बघेली चैनल की अभिनेत्री कालकार शिल्पी राज का MMS वायरल हो रहा है। यह MMS इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि इन दिनों बस इनकी ही चार्चये लोंगो की जुबा पर है। यह MMS किन परिस्थितियों में बना हुआ और किसने वायरल किया किसके द्वारा वायरल किया गया है इसकी जांच की जा रही है लेकिन MMS वायरल होने के वाद शिल्पी राज ने खुलकर सभी को इसे वायरल न करने की अपील की है।
शिल्पी ने एक बयान सोसल मीडिया में जारी किया जिसमें वह रट हुए इसे वायरल न करने की अपील कर रही हैं। बता दें कि वायरल वीडियो में शिल्पी अपने BF के साथ अंतरंग स्थिति में दिख रही हैं। हैरानी इस बात की है कि इस वीडियो में इस वीडियो को बनाता हुआ एक लड़का भी है जो इसे शूट कर रहा है। जिससे यह कहा जा रहा है कि कमरे में तीन लोंग थे।
लड़को ने अपना चेहरा कपड़ो से ढक दिया लिया है। बता दें कि इसे लेकर सबसे ज्यादा यह सवाल उठाया जा रहा है कि प्राइवेट वीडियो में यह लड़का आखिर कौन है? जो वीडियो बना रहा है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद शिल्पी राज मेंटल दिक्कतों से गुजर रही हैं। उन्होंने मीडिया से फोन में बात के दौरान गुस्सा जाहिर किया और फोन काट दिया।हालांकि इस वीडियो की पुष्टि विंध्यवाणी न्यूज नही करता और खबरें भी मीडिया सूत्रों पर आधारित हैं।