रीवा। जिले में कोरोना मरीज रफ्तार तेज हो रही है, आए दिन अब एक सैकड़ा से अधिक मरीज मिल रहे है। गुरुवार को भी जिले में 136 नए मरीज मिले। 1551 सेंपलो की जांच की गई थी, आरटीपीसीआर में 1466 सेंपल चेक किए गए जिसमें 146 मरीज मिले, वहीं 85 सेंपल एंटीजेन किट में एक भी मरीज नहीं मिले। जारी सूचना के अनुसार 56 मरीज शहरी क्षेत्र में मिले इसके अलावा 14 मरीज गोविंदगढ़, 8 मरीज नईगढ़ी, 5 नए मरीज गंगेव में, 19 नए मरीज रायपुर कर्चु. में, 11 मरीज मऊगंज में, 3 मरीज हनुमना में मिले इसके अलावा 4 नए मरीज जवा में, 1 त्योंथर में व 15 मरीज सिरमौर क्षेत्र में मिले हैं। इस प्रकार से कुल 136 नए मरीज गुरुवार को मिले है।
गुरुवार को मिले संक्रमितो में सर्दी-जुखाम वाले मरीज ज्यादा रहे, इसके अलावा मरीजों के संपर्क में रहने वाले ही कोरोना का ग्राफ बढ़ा रहे है, चिकित्सको की चैन भी समाप्त नहीं हो रही है। कोरोना के इस प्रकार से बढ़ते मामले को लेकर यही माना जा रहा है कोरोना मरीजों मे ओमिक्रॉन के मरीज ही वर्तमान में मिल रहे हैं। हालांकि सेंपल जांच के लिए लगातार भेजे जा रहे हैं, बीच में ओमिक्रॉन की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिल चुकी है, इससे पहले डेल्टा के मरीज मिल रहे थे, जिससे यह माना जा रहा है कि दो ही वैरीएंट जिले में काम कर रहे हैं।
००००००००००००००००