रीवा। जैसा कि हमने कल आपको बताया था कि रीवा-गोविंदगढ़ सड़क चौड़ीकरण का कार्य इन दिनो प्रगति में हैं, लेकिन इस मार्ग पर दौड़ रहे तेज रफ्तार बड़े वाहनों से सड़क निर्माण में लगे मजदूर सहित ग्रामीण व इससे निकलने वाले राहगीरों की जान पर आफत बन रही है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को डीहिया के तेज रफ्तार हाइवा नेे दो बाइक सवारों को कुचलते-कुचलते बचाया। समस्या ये है कि सड़क के किनारे नाली की वजह से लोग किनारे भी नहीं जा सकते। इस घटना के बाद ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के चलते आवागमन में असुविधा बनी हुई है, काम चलते हुए दौड़ रहे तेज रफ्तार वाहन ग्रामीणों की जान पर खतरा साबित हो रहे है। उन्होंने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है लगातार इस प्रकार से घटनाएं सामने आ रही है। जनता का कहना है जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा उसके बाद प्रशासन जागेगा क्या। ग्रामीणों ने कलेक्टर मनोज पुष्प से मांग की है कि इस मार्ग का निर्माण जब तक चल रहा है बड़े वाहनों का रूट डाइवर्ट का बेला मुकुंदपुर मार्ग से निकाला जाए ताकि इस प्रकार के खतरे से ग्रामीण सुरक्षित रहे।