रीवा। सिलपरा नहर के खस्ताहाल ब्रिज का सालों इंतजार के बाद मेंटीनेंस होगा। मरम्मत के कारण इस ब्रिज से आने जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगा दिया गया है। रूट डायवर्ट कर दिया गया है। अब भारी वाहन गोविंदगढ़ से बेला होकर जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनोज पुष्प ने आदेश जारी किया है कि सिलपरा स्थित कैनाल ब्रिज के नीचे (रीवा-शहडोल मार्ग के 7/2 में) मरम्मत कार्य के लिए भारी वाहनों का आवागमन 15 अक्टूबर तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत किया गया है। उन्होंने बताया कि 20 वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा सिलपरा कैनाल ब्रिज का निर्माण किया गया था। उन्होंने आदेश जारी किया है कि चार पहिया, दो पहिया ऑटो वाहन गड्डी रोड से रीवा, सीधी, शहडोल, सिंगरौली की ओर आवागमन करेंगे। कलेक्टर ने कहा है कि टोंस परियोजना नहर के नीचे का सड़क मार्ग 200 मीटर दोनों ओर किसी भी प्रकार के वाहनों हेतु आगामी आदेश तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
15 अक्टूबर तक इस मार्ग से निलकेंगे वाहन
मरम्मत कार्य के निमार्णाधीन अवधि तक पूर्व प्रचलित मार्ग से वाहनों को प्रतिबंधित कर अस्थाई वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आवागमन के लिए डायवर्टेड मार्ग शहडोल सीधी, सिंगरौली से आकर (वाया गोविंदगढ़) से रीवा की ओर आने वाले भारी वाहन गोविंदगढ़ से बेला की ओर होते हुए रीवा एवं प्रयागराज की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि रीवा से शहडोल, सीधी, सिंगरौली की ओर (वाया गोविंदगढ़) से जाने वाले भारी वाहन रतहरा-बेला होते हुए गोविंदगढ़ से शहडोल, सीधी, सिंगरौली की ओर जायेंगे।
००००००००००००००००००