रीवा। रीवा-गोविंदगढ़ मार्ग को सिलपरा नगर के नीचे मेंटीनेंस कार्य के चलते 15 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया था, इसका मेंटीनेंस लगभग पूरा होने की कगार पर है, जिसके चलते मार्ग से छोटे वाहन कार तक आने जाने लगे थे लेकिन अब इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके लिए वैरीकेट्स लगा दिए गए हैं। इतना ही नहीं दो पुलिस कर्मी तक तैनात कर दिए गए हैं।
बताया गया कि नहर के रास्ते को भी मिट्टी डलवाकर बंद करा दिया गया है। अब इस मार्ग से यातायात पूरी तरह से आगामी 30 सितंबर तक बंद रहेगा। बता दे कि नहर के रास्ते जाने वाले लोग अब भी मार्ग से आ रहे हैं और वहां से वापस लौट रहे हैं। तैनात यातायात के पुलिस कर्मियों ने बताया कि 30 सितंबर तक पूरी तरह से राहगीरों की सुरक्षा को देखते हुए मार्ग को बंद कर दिया गया है। किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सूचना आम भी कर दी गई है। बता दें कि इस मार्ग का निरीक्षण कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन ने किया था जिसके बाद इस खराब सड़क को बनाने का निर्देश दिया गया था, इसी के चलते वैकल्पिक रूट देकर इस मार्ग को बंद कर दिया गया था लेकन इसके बाद भी राहगीर नहीं मान रहे थे जिसके बाद यह सख्त कदम उठाना पड़ा।