रीवा।
सिलपरा नहर के खस्ताहाल ब्रिज का सालों इंतजार के बाद मेंटीनेंस होगा।
मरम्मत के कारण इस ब्रिज से आने जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगा दिया गया
है। रूट डायवर्ट कर दिया गया है। अब भारी वाहन गोविंदगढ़ से बेला होकर
जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनोज पुष्प ने आदेश जारी किया है कि
सिलपरा स्थित कैनाल ब्रिज के नीचे (रीवा-शहडोल मार्ग के 7/2 में) मरम्मत
कार्य के लिए भारी वाहनों का आवागमन 15 अक्टूबर तक के लिए प्रतिबंधित कर
दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा
115 के तहत किया गया है। उन्होंने बताया कि 20 वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश पावर
जनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा सिलपरा कैनाल ब्रिज का निर्माण किया गया था।
उन्होंने आदेश जारी किया है कि चार पहिया, दो पहिया ऑटो वाहन गड्डी रोड से
रीवा, सीधी, शहडोल, सिंगरौली की ओर आवागमन करेंगे। कलेक्टर ने कहा है कि
टोंस परियोजना नहर के नीचे का सड़क मार्ग 200 मीटर दोनों ओर किसी भी प्रकार
के वाहनों हेतु आगामी आदेश तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।बता दें कि आदेश
के बाद भी कुछ यात्री मानने को तैयार नहीं थे और इसी मार्ग से नहर के
रास्ते निकल रहे थे जिसके बाद हादसे की आशंका को देखते हुए कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन
के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा इस मार्ग को भी बंद करते हुए लोगो को
समझाइश दी गई व कहा गया है कि जल्द ही मार्ग का निर्माण पूरा हो जाएगा और
रास्ता खोल दिया जाएगा इसलिए इस तरह से नहर से जाकर जान जोखिम में न डाले।
वहीं सूत्रों की माने तो इस प्रकार से जान जोखिम मेें डाल यात्रा करने वालो
पर सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।
READ ALSO-Rewa: एसडीएम सिरमौर पर महिला ने लगाया प्रताडऩा का आरोप, वीडियो वायरल, सुनिए क्या हैं आरोप…
15 अक्टूबर तक इस मार्ग से निलकेंगे वाहन
मरम्मत
कार्य के निमार्णाधीन अवधि तक पूर्व प्रचलित मार्ग से वाहनों को
प्रतिबंधित कर अस्थाई वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आवागमन के लिए डायवर्टेड
मार्ग शहडोल सीधी, सिंगरौली से आकर (वाया गोविंदगढ़) से रीवा की ओर आने
वाले भारी वाहन गोविंदगढ़ से बेला की ओर होते हुए रीवा एवं प्रयागराज की ओर
राष्ट्रीय राजमार्ग का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि रीवा से शहडोल,
सीधी, सिंगरौली की ओर (वाया गोविंदगढ़) से जाने वाले भारी वाहन रतहरा-बेला
होते हुए गोविंदगढ़ से शहडोल, सीधी, सिंगरौली की ओर जायेंगे।
००००००००००००००००००
READ ALSO-Rewa:
किशोरी के साथ दरिंदगी! लड़के को पेड़ में बांधा, लड़की को उसके सामने ले गए
कूड़ा के नीचे और आधा दर्जन दरिंदो ने किया गैंगरेप….