रीवा। रीवा खेल जगत को एक बड़ी सफलता मिली है, यह सफलता रीवा हीनहीं बल्कि पूरे मप्र के लिए है। क्योंकि पूरे प्रदेश से एक मात्र खिलाड़ी जिसका नाम अभिषेक है और वह रीवा का रहने वाला है इसका चयन इंटरनेशनल फुटबाल टीम में किया गया है। प्रतियोगिता थाईलैंड में आयोजित की जाएगी। अंडर-21 इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में हुआ है। यह प्रतियोगिता थाईलैंड में होने जा रही है।वह इस प्रतियोगिता में मैच जीताकर भारत का नाम रोशन करना चाहता है। खिलाड़ी अभिषेक के पिता अमर बहादुर कोल 9वीं बटालियान एसएएफ में हेडकास्टेबल के पद पर पदस्थ है। एक बार फिर रीवा जिले को बड़ी उपलब्धि खेल में मिली है। अभिषेक के चयन से फुटबाल खिलाडिय़ो में खुशी की लहर है व बेटे के इस चयन से उसके माता-पिता बहुत खुश है। उन्होने बताया कि बेटे की रूचि खेल में ज्यादा है, उसकी रूचि को देखते हुए वे चाहते है कि देश के लिए वह अच्छा खेले। अभिषेक रीवा टीआरएस कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है।