रीवा। रीवा स्टेशन से एक और टे्रन चलने के आसार बनने लगे हैं। रीवा रेलवे स्टेशन से वाया कोटा होते हुए जयपुर के लिए एक साप्ताहिक टे्रन चल सकती है। रेल प्रशासन द्वारा इस बाबत तैयारी की जा रही है। सब ठीक रहा तो चुनाव के बाद टे्रन संचालन संबंधी सूचना जारी हो जायेगी। इसे मिलाकर रीवा स्टेशन से 11 टे्रनें चलने लगेंगी। गौरतलब है कि अभी रीवा रेलवे स्टेशन से दस यात्री टे्रनों का संचालन हो रहा है। इनमें से 4 टे्रन नियमित सचांलित हो रही हैं। जबकि शेष टे्रन साप्ताहिक व सप्ताह में तीन दिन चल रही हैं। अब रीवा से जयपुर के लिए टे्रन चलने से विशेषकर विंध्य के छात्रों को कुछ राहत मिलेगी। रेल प्रशासन द्वारा की गई प्राथमिक तैयारी के अनुसार उक्त साप्ताहिक टे्रन रीवा स्टेशन से प्रत्येक रविवार को रीवा स्टेशन से रवाना होगी, जो अगले दिन जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। इस टे्रन के संचालन हेतु फिलहाल रीवा-मुम्बई टे्रन के कोच का उपयोग किया जायेगा। टे्रन का सम्भावित मार्ग जो तय किया गया है, उसके तहत टे्रन रीवा स्टेशन से चलकर सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बिना, गुना, कोटा होते हुए जयपुर पहुंचेगी। उक्त टे्रन को चलाने के लिए रेलवे जल्द ही नोटीफिकेशन जारी कर सकता है। रेल यात्री जन कल्याण संघ के संयोजक व पमरे रेल सलाहकार समिति के सदस्य प्रकाश शिवनानी ने मुख्यालय में हुई बैठकों में अन्य मांगों के साथ रीवा से कोटा नई ट्रेन की मांग प्रमुखता से रखी थी। उन्होंने बताया कि एक अन्य मांग गाड़ी संख्या 18247/48 रीवा बिलासपुर को दुर्ग तक बढ़ाने का प्रस्ताव पूर्व की बैठकों में रखा जा चुका है, जिस पर रेलवे ने जानकारी दी है कि उक्त गाड़ी को दुर्ग तक बढ़ाने का प्रस्ताव समय सारिणी 2022 में शामिल करने स्वीकृति हेतु रेल मुख्यालय भेजा गया है। इस संबंध में अगले महीने तक वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
००००००००००००००००००