एक्सप्रेस-वे पर हुआ था हादसा
जानकारी के मुताबिक रीवा शहरी क्षेत्र के रहने वाले छात्र शिवम त्रिपाठी का मेडिकल में चयन के बाद नोयडा कॉलेज मिला था, छात्र की काउंसलिंग कराने के लिए उसके चाचा बिछिया निवासी दिनेश त्रिपाठी के पुत्र बृजेश त्रिपाठी सत्यम पैथालॉजी के संचालक व मामा अजय पांडेय पिता संगमलाल पांडेय निवासी महाजन टोला सहित उनकी मौसी के लड़के आशुतोष शुक्ला जो गाड़ी चला रहे थे। इसी बीच उन्नाव में आगारा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे मार्ग में उनकी कार 18 चके टे्रलर से टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, मौके पर ही कार सवार तीन युवको की मौके पर मौत हो गई वहीं चालक को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
बुरी तरह फंसे थे शव
प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो इस भीषण हादसे में कार सवार मृतकों के शव इतनी बुरी तरह फंसे हुए थे कि उनको निकालने में घंटो का समय लग गया। वहीं जब निकाला गया तो एक युवक की सांसे चल रही थी व तीन की मौत हो चुकी थी। घायल युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां उसे उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसकी भी मौत की खबर सामने आ रही है। हादसा इतना भीषण था कि घंटो ग्रामीणों की भीड़ स्थल पर लगी रही। स्थानीय लोगो के मुताबिक पर्स में पड़े दस्तावेजो से पहचान हुई,आईकार्ड देखे गए। इसके अलावा 18500 रुपए सहित तीन मोबाईल कार में मिले हैं।
०००००००००