रीवा. पिछड़ावर्ग के युवक-युवतियों को विदेश में रोजगार की उपलब्धता के लिये योजना 2022 की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें तहत जिले में 10 युवाओं का चयन कर प्रशिक्षण देकर जापान में रोजगार हेतु निर्धारित ट्रेडर्स में आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित किये गये हैं। सहायक संचालक पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्थित शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में अंतिम वर्ष के छात्रों का शासन की इस रोजगारोन्मुखी महत्वकांक्षी योजना का लाभ मिलेगा। उपरोक्त योजना नियम प्रावधान विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। योजना अन्तर्गत युवाओं की चयन प्रक्रिया, प्रति प्रशिक्षणार्थी आने वाले व्यय की जानकारी एवं योजना के लाभ इत्यादि से पिछड़ावर्ग के युवाओं को अवगत कराया जाकर उन्हें योजना अन्तर्गत सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित कर आवेदन प्राप्त किये जाने एवं प्राप्त आवेदनों को संकलित कर राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र (पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण), भदभदा रोड, भोपाल को भेजने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में विस्तृत विवरण कार्यालय सहायक संचालक पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
00000