रीवा। जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, एक बार फिर रीवा के बेटे का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। ग्राम धबैया के रहने वाले अरिन कुमार शुक्ल को 16 वर्ष की आयु में प्रकाशित उनकी पुस्तक ‘हन्दू पौराणिक कथाएंÓ के लिए प्रोत्साहित करते हुए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2022 में शामिल किया है। संस्था ने अरिन को गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र और रिकॉर्ड धारक का परिचय पत्र प्रदान करते हुए इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि अरिन शुक्ल को विगत माह रॉयल एशियाटिक सोसाइटी ऑफ ग्रेट ब्रिटेन आयरलैंड ने अपना आजीवन फेलो चुना था। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 भोपाल में कक्षा 12वी में अध्यनरत अरिन साहित्यक एंटरप्रेन्योर और लेखक हैं।
भारतीय परिप्रेक्ष्य में लिखी इनकी अनेक पुस्तकों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी मांग है। अरिन पुस्तकों का ऑनलाइन कारोबार करने वाली स्टार्टअप इन्फो ऐज के फाउंडर भी हैं। वल्र्ड गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड के तर्ज पर 2006 में स्थापित इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड दुनिया के सात देशों में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर उनके रिकॉर्ड को दर्ज करती है। अरिन के पिता डॉ. बृजेन्द्र शुक्ल माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्विद्यालय रीवा में अकादमिक समन्वयक और माता अमिता शुक्ल गृहणी हैं। इस उपलब्धि के लिए परिजनों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम और नगरवासियो ने हर्ष व्यक्त करते हुए अरिन को बधाई दी है।
००००००००००००००