रीवा। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने विभिन्न अपराधों में लिप्त तथा लंबे समय से फरार कथित पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के तहत की गई है। इनाम के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। फरार अपराधी को बंदी बनाने अथवा बंदी बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को इनाम की राशि दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 353, धारा 341, धारा 188, धारा 269, धारा 270 में दर्ज प्रकरण में फरार आरोपी पर तीन हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। आरोपी रावेन्द्र पटेल पिता सुरेशमणि पटेल आयु 45 वर्ष निवासी रतहरा जिला रीवा का निवासी है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक ने थाना गढ़ में धारा 420, धारा 363 में दर्ज प्रकरण में फरार चार अज्ञात आरोपियों पर पांच.पांच हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक ने थाना जवा में बलात्कार तथा पाक्सो एक्ट में दर्ज प्रकरण के आरोपी फिरोज खान पिता हकीमुद्दीन अंसारी आयु 28 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 4 त्योंथर पर भी पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। इसके विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 363, धारा 366, धारा 120, धारा 109 तथा धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज हैं।
थाना बैकुण्ठपुर में बलात्कार तथा पाक्सो एक्ट के अज्ञात आरोपी को पकडऩे के लिए पांच हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। थाना सगरा में धारा 420 धोखाधड़ी के आरोपी सतीश विश्वकर्मा पिता अरूण विश्वकर्मा आयु 32 वर्ष निवासी जमुना कालरी भालूमाड़ा जिला अनूपपुर पर तीन हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक ने थाना मऊगंज में दर्ज धारा 294, धारा 323, धारा 327, धारा 427, धारा 506, धारा 452 तथा एससीएसटी एक्ट के प्रकरण के आरोपी अर्जुन मुड़हा पिता मेवालाल मुड़हा आयु 26 साल निवासी मऊगंज पर तीन हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। इसी प्रकरण में फरार आरोपी रमेश केवट पिता मदनलाल केवट आयु 23 साल निवासी मऊगंज पर भी तीन हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।
थाना मऊगंज में भी चोरी, मारपीट सहित धारा 294, धारा 323, धारा 506, धारा 34 तथा एससीएसटी एक्ट के आरोपी मल्लू उर्फ प्रियेश यादव पिता रामदरथ यादव आयु 18 वर्ष निवासी देवरी शिवमंगल सिंह पर तीन हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। इसी प्रकरण में फरार आरोपी विनोद यादव पिता रामबहोर यादव आयु 18 साल निवासी देवरी शिवमंगल सिंह पर भी तीन हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है। थाना मऊगंज के फरार आरोपी धर्मेन्द्र गुप्ता पिता फूलचंद गुप्ता आयु 34 साल निवासी घुरेहटा पर भी तीन हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है। उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट तथा अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं।
०००००००००००