रीवा/जबलपुर। जिले के तत्कालीन कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के स्थानांतरण को लेके लोंगो में आक्रोश अभी भी कम नही हुआ है। हालांकि खुलकर लोंगो ने इसका विरोध नही किया लेकिन चर्चाओ में लोंग कलेक्टर का स्थानांतरण गलत ही बता रहे थे। वही कलेक्टर के कार्यप्रणाली की अब भी चर्चाएं रीवा में हो रही हैं। सोमवार की देर रात कलेक्टर के सड़क पर निकलने का वीडियो जिले में खूब चर्चाओ में हैं।
हालांकि मामला जबलपुर का है लेकिन हाल ही में रीवा से उनका ट्रांसफर हुआ है इसलिए इस वीडियो को लेके लोंगो के बीच चर्चा बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक जबलपुर में हो रहे फ्लाई ओवर निर्माण के चलते आवागमन में हो रही समस्याओं को लेके कलेक्टर सोमवार को करीब 11 बजे रात निर्माण स्थल पहुंच गए। रात 2 बजे तक उन्होंने निर्माण स्थल का निरीक्षण अधिकारियों व निर्माण एजेंसी केप्रतिनिधियो के साथ किया।
वीडियो देखने के लिए यहां CLICK करें
उन्होंने जिम्मेदारों को इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि लाइटिंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होने यह भी कहा कि निर्माण की वजह से सड़के काफी खराब हैं गड्ढे भी हैं इसलिए इनको भरा जाए ताकि परेशानी आने जाने वालों को न हो। इस निर्माण को समय सीमा पर पूरा करने की बात उन्होंने कही। वही इस वीडियो को लेके जिले लोंगो का कहना है कि इसी वर्किंग के चलते रीवा के लोंग डॉ इलैयाराजा टी के स्थानांतरण का विरोध कर रहे थे।