रीवा। बरसात के मौसम के आते ही शहर में मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर एक्टिव है, पिछले वर्ष डेंगू ने तेजी से पांव पसारे थे, जिसको लेकर इस वर्ष पहले से ही सर्वे कार्य जारी कर दिया गया है। पूरे जून माह में लार्वा सर्वे शहर में कराया गया। इस सर्वे में 3306 घरों का सर्वे स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विभाग की टीम ने किया।
जानकारी के मुताबिक इन घरों में 217 घर ऐसे थे जहां कटेनरों में मच्छर जनित बीमारियों का लार्वा मिला है। 279 कंटेनर स्वास्थ्य विभाग को ऐसे मिले जिनमें लार्वा पाया गया है, हालांकि इन लार्वा को समय रहते ही खतम कर दिया गया और लोग बीमार होने से बचे। इसके अलावा 883 जनपात्रों को खाली कराया गया। बता दें कि लापरवाही से यह बीमारी हावी हो सकती है इसलिए अपने घरों में जमा ऐसे पानी को विशेष रूप से ध्यान रखने की अपील की जा रही है।
०००००००००००००००