भोपाल। रतलाम जिले के जावरा में आयोजित जूनियर बालक हैंडबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रीवा जिले की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है, यह प्रतियोगिता 11 मार्च से 14 मार्च 2022 तक आयोजित हुई, जिसमें रीवा जिले के खिलाडिय़ों ने क्रमश: इंदौर,शाजापुर, दमोह टीम को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई और तीसरा स्थान प्राप्त किया, टीम के कप्तान सागर त्रिपाठी और उनके खिलाड़ी मंगलदीप, दीपक सिंह, शुभम दुबेदी, कन्नू मिश्रा आदि ने शानदार प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ी चयनित होंगे
ज्ञात हो कि हैंडबॉल में ओपन स्टेट लेवल पर पहली बार रीवा जिले की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त करके इतिहास रचा है उनकी इस सफलता पर हैंडबॉल के हैंडबॉल संग रीवा के अध्यक्ष वेदांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र मिश्रा और सचिव वीरेंद्र शुक्ला ने टीम के कोच अभिनव सिंह और पूरी रीवा जिले के हैंडबॉल टीम को बधाइयां दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
०००००००००००००००