रीवा। रीवा संभाग के बांयें हाथ के स्पिन गेंदबाज सौम्य पाण्डेय द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के परिणामस्वरूप उनको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया है। इस समाचार से संभाग के क्रिकेटप्रेमियों में खुशी की लहर व्याप्त है। विदित हो कि बांयें हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले सौम्य पाण्डेय ने मात्र 10 वर्ष की आयु से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उनके क्रिकेट खेलने मे पिता कृष्ण कुमार पाण्डेय व माता शर्मिला पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है। सौम्य के माता-पिता दोनों शिक्षक हैं। पूर्व विश्व प्रसिद्ध बामहस्त स्पिनर बिशन सिंह बेदी को अपना आदर्श मानने वाले सौम्य ने रीवा डिवीजन के कोच एरिल एंथोनी की देख-रेख में अपनी गेंदबाजी की धार को समय के साथ पैना करते हुये प्रारंभ से सफलता के सोपान पार किये व संभागीय मैचों में शानदार प्रदर्शन के परिणामस्वरूप मध्यप्रदेश की अंडर-16 एवं अंडर-18 टीम में स्थान मिला और उन्होंने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उनके खेल से प्रभावित होकर प्रदेश के चयनकर्ता कीर्ति पटेल ने वर्ष 2018 में उन्हें रणजी टीम के संभावित के रूप में भी मात्र 15 वर्ष की आयु में चयनित किया था। सत्र 2021-22 में स्व. बीनू मांकड़ प्रतियोगिता में 7 विकेट एवं कूच बेहार प्रतियोगिता में 23 विकेट लेकर उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के चयनकर्ताओं को प्रभावित किया व नेशनल कैंप हेतु चयनति हुए। पढ़ाई में भी प्रखर बुद्धि रखने वाले सौम्य पाण्डेय ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे मेहनत और लगनशीलता तो है ही क्योंकि किसी खेल में कठिन परिश्रम के बिना कोई सफलता नहीं मिलना संभव नही है, साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता, परिजनों, प्रशिक्षकों एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन का भी आभार व्यक्त किया है। सौम्य पाण्डेय के चयन पर आरडीसीए के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि उनका चयन एक प्रतिभाशाली और लगातार मेहनत करने वाले खिलाड़ी को दिया गया सम्मान है और वो इस मौके का फायदा उठाकर संभागीय क्रिकेट को और उंचाई पर ले जाएंगे। इसके लिये मंै उन्हें उज्जवल भविष्य के लिये बधाई देता हूं। सचिव कमल श्रीवास्तव ने कहा कि सौम्य को रीवा संभागीय क्रिकेट का अगला बड़ा खिलाड़ी कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। उन्होंने अब तक मिले हर मौके पर सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वो आने वाले समय में रीवा संभाग, प्रदेश एवं देश का गौरव बढ़ायेंगे। सौम्य को गेंदबाजी की बारीकियां सिखाने वाले उनके प्रारंभिक गुरु व संभागीय क्रिकेट कोच एरिल एंथोनी ने कहा कि सौम्य में स्पिन गेंदबाजी की बहुत अच्छी समझ है तथा वो बल्लेबाज की कमजोरियों की शीघ्र पहचान कर उसके अनुसार गेंदबाजी करते हैं। अभी तक उन्होंने जो प्रदर्शन किया है वो शानदार है। वो भविष्य में भारत की टीम में भी स्थान बनाने की काबिलियत रखते हैं। आरडीसीए के चेयरमैन केके सिंह, उपाध्यक्ष राजीव खन्ना, कांतदेव सिंह व अभय श्रीवास्तव, सह सचिव समीर टंडन, अरूण शुक्ला, कोषाध्यक्ष फैज सिद्दीकी, संभाग के पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी जयंत खन्ना, राजेश शुक्ला, फरीद खान, शैलेंद्र पाण्डेय, प्रभाकर सिंह, अनुराग सेठी, संजय सिंह, महेंद्र ंिसह, अभिनव भट्ट ,शकील खान, रीवा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, संभागीय चयनकर्ता, वासुदेव सिंह, प्रदीप शुक्ला, देवेश शुक्ला, सुधाकर शुक्ला, कुश पाण्डेय, अजय सिंह टूनामेंट कमेटी के चेयरमैन इंजी. राजेंद्र शर्मा महाराजा स्कूल के चेयरमैन व आरडीसीए सदस्य देवेंद्र सिंह, सहित अन्य पूर्व खिलाड़ी चंदू ख्ुाशलानी डी.दीपक कपूर, महेंद्र सिंह, वरिष्ठ अंपायर विजय बाजपेयी, क्यूरेटर खुदा बख्श, ट्रेनर आशीष मिश्रा, बीसीआई अंपायर प्रेमशंकर भार्गव एवं स्कोरर धीरेंद्र सिंह चौहान, अंपायर राकेश कुमार बसंत, धीरेंद्र शुक्ला, कमलेश शुक्ला, अजय अवस्थी, निशी मिश्रा, राहुल शर्मा, प्रवीण सिंह नन्हे, पवन तिवारी, जीतेंद्र गुप्ता, रोहित सिंह, विकास सिंह, रोशन मिश्रा सहित जिला क्रिकेट सघों सतना व सीधी के सचिव आनदं सिंह, उपेंद्र सिंह एवं जिला क्रिकेट संध सिगरौली के सह सचिव पुरूषोत्तम सिंह आदि ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।