रीवा। पुलिस उप महानिरीक्षक मिथलेश कुमार शुक्ला ने फरार आरोपियों को गिरफ्तार कराने या पतासाजी में सहयोग करने या सूचना देने पर अलग-अलग प्रकरणों में नकद पुरस्कार की राशि में वृद्धि कर 20 हजार रूपये कुल 6 प्रकरणों में एक लाख 20 हजार रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि घोघर के फरार स्थायी वारंटी आरिफ पिता गुड्डा मुसलमान की गिरफ्तारी के लिये 20 हजार रूपये नकद पुरस्कार, जवा के ग्राम नीवा के फरार आरोपी शैलेन्द्र सिंह पिता जगजीवन सिंह की गिरफ्तारी के लिये 20 हजार रूपये नगद पुरस्कार, गोविंदगढ़ के ग्राम टीकर जकीरा टोला के स्थायी वारंटी राजेश कुमार पिता रामपाल दुबे की गिरफ्तारी के लिये 20 हजार रूपये नकद पुरस्कार, घोघर कबाड़ी मोहल्ला के धनेश गुजराती पिता गोविंद गुजराती की गिरफ्तारी के लिये नकद पुरस्कार 20 हजार रूपये की घोषणा की गई है।
उन्होंने बताया कि बिछिया के बदराव कहरान टोला के स्थायी वारंटी रवि कुमार सोंधिया उर्फ बेनी पिता शिवानंद सोंधिया की गिरफ्तारी के लिये 20 हजार रूपये नगद पुरस्कार, निपनिया के स्थायी वारंटी मेहरबान उर्फ मैक्स पिता गब्बर मुसलमान की गिरफ्तारी के लिये 20 हजार रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की है। बता दें कि इन खतरनाक आरोपियों की सूचना देकर आप भी ईनाम की राशि जीत सकते हैं, इसलिए इन आरोपियों की जानकारी होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें।