सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। शहर के कृषि महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान बने नकल प्रकरण को लेके छात्रो ने हंगामा शुरू कर दिया। वितन ही नही छात्रो ने एक जुट होकर फाइनल पेपर का बहिष्कार कर दिया। वहीं अब छात्रो का कहना है कि यह जरीवाहि गलत है और नकल प्रकरण बना जर ईयर बैक करने की कार्यवाही नही रोकी गई तो वह आगे की भी परीक्षा नही देंगे। हालांकि इस बात को लेकर छात्रो ने जमकर हंगामा किया, मजबूरन कॉलेज प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया।
क्या है मामला…
कॉलेज प्रबंधन के अनुसार प्रथम वर्ष फाइनल परीक्षा की छात्रा सृष्टि शाक्या द्वारा नकल की जा रही थी, वह सबसे पीछे बैठी हुई थी, जिसे प्राध्यापक ने पकड़ लिया और नकल प्रकरण बनाते हुए ईयर बैक कर दिया। छात्रा के पास 8 पन्नो का चुटका मिला। इस बात की जानकारी छात्रो को ही तो उनके द्वारा परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। छात्रा के ईयर बैक किये जाने को लेके छात्र नाराज थे, उनका कहना है कि पेपर बैक किया जाता लेकिन एक वर्ष अब छात्रा का खराब हो जाएगा जो पूरी तरह से गलत है और अन्याय है।
हंगामे पर आई पुलिस
जब छात्रो और प्रबंधन की बातों पर परिणाम नही निकल तो वो हंगामा करने लगे और प्रबंधन ने पुलिस बुला दी। सिविल लाइन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रो को शांत कराया गया। छात्रो का आरोप है कि प्राध्यापक पढ़ाई नही कराते और मनमर्जी काम करते हैं। वहीं छात्रा का कहना है कि यह पेपर उसकी टेबल के नीचे पड़े थे वुसे उसने उसे उठाकर टेबल पर रख लिया और इतने में ही प्राध्यापक आ गए। वह नकल नही कर रही थी।
क्या कहती है पुलिस…
इस सम्बंध में थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि छात्रा के नकल में पकड़े जाने के बाद छात्रो ने परीक्षा से बहिष्कार किया, छात्रो और कॉलेज प्रबंधन के बीच विवाद की स्थिति बन रही थी। कॉलेज से जानकारी मिलने पर पहुंचे और छात्रो को शांत कराया गया अब स्थिति सामान्य है।