सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
इंदौर/रीवा। रीवा के कांग्रेस नेता की बेटी ने इंदौर में एक युवक के खिलाफ राजेंद्र नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। युवती के मुताबिक युवक ने पहले फेसबुक में दोस्ती की फिर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लीन फ़ोटो खींची और उसे ब्लैकमेल कर रहा। लगातार वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है। वही युवक ने कई पोस्ट इस संबंध में शोसल मीडिया में वायरल किये है जिसमे वह युवती को अपनी पत्नी बता रहा है और उसके घर वालो से खुद को डर बता रहा है।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक रीवा के कांग्रेस नेता व व्यापारी की बेटी बीते वर्ष इंदौर वकालत की पढ़ाई के लिए गई थी। युवती ने शिकायत में बताया है कि आरोपी से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। जब वह इंदौर पढ़ाई करने गए तो बताया कि वह वही रहता है कभी जरूरत पड़े तो वह बोल सकती है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसे एक दिन उसके फ्लैट में आकर नशीला पदार्थ पिला दिया और उसकी अश्लीन फोटो खींच ली, इस फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसने युअति को छिंदवाड़ा आर्य समाज मंदिर में बुलाकर सहदी कर ली, इसके बाद उसने वीडियो और फ़ोटो वायरल कर दी। यूट्यूब में भी वीडियो अपलोड किए हैं ऐसा आरोप भी है। युवती ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
इधर युवक ने लगाए आरोप
वहीं युवक ने युवती व उसके परिजनों पर आरोप लगाए हैं। इस सम्बंध में ने शोसल मीडिया पर जानकारी दी हैं और उसका कहना है कि युवती और उसने लव मेरिज़ की थी। क्योंकि वह अलग कास्ट के थे, युवती उसके साथ खुश भी थी दोनो साथ रहते थे, प्यार इतना था कि युवती ने खुद उसके नाम का टैटू बनवाया, लेकिन बीच मे उसके पिता को जब इनकी शादी की जानकारी हुई तो दोनों को अलग करने लगे। युवती भी अपने पिता के बहकावे में आ गई और उसका शोषण करने लगी। उसने उसे फिजिकली और मेंटली टॉर्चर किया है। उसे कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार युवती व उसके पिता हैं। युवक ने कई वीडियो व फ़ोटो पोस्ट करते हुए कहा है कि युवती के पिता ने धमकी दी है कि वह यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष रहा है चोरी छिपे तलाक दे दो वह उसकी शादी करना चाहते हैं।वही युवक ने बताया कि 4 बार उसने आत्महत्या का प्रयास भी किया है।
00000