रीवा। जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। रीवा से कई ऐसे कलाकार हुए हैं जिन्होंने मायानगरी मुम्बई में रीवा सहित विंध्य क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इसी कड़ी में रीवा के रहने वाले शिवम सिंह रघुवंशी ने टीवी सीरियल में अपनी जगह बनाकर जिले को गौरवांवित किया है। शिवम जल्द ही दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल जय-भारती में दिखेंगे। रीवा में मिली उपलब्धियों के बाद मायानगरी मुम्बई में संघर्ष कर शिवम सिंह ने यह मुकाम अपने नाम किया है। हालांकि शिवम ने पूर्व में कई टीवी सीरियल में काम किए हैं, लेकिन इस सीरियल में उनको मुख्य अभिनेत्री के बड़े भाई का रोल है जो कि मुख्य किरदार में से एक है। शिवम ने जागरण से हुई बातचीत में बताया कि यह एक देश भक्ति सीरियल है जो कि देश सेवा पर पूरी तरह से आधारित है, इसके निर्माता महेश पांडेय हैं। इसके अलावा इस सीरियल में वकार शेख, साहब खान, प्रियंवदा पांडेय सहित कई बड़े एक्टर काम कर रहे हैं। इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। जल्द ही इसका प्रसारण दूरदर्शन में किया जाएगा।
पहले भी मिल चुके हैं कई खिताब
शिवम सिंह रघुवंशी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके पिता ओमप्रकाश सिंह शराब दुकान में लिपिक का काम करते हैं। घर में आर्थिक तंगी शुरु से थी लेकिन मन में एक्टर बनने का ख्वाब भी था। रीवा व मप्र में हुए, इवेंट जैसे मिस्टर रीवा 2015 व मिस्टर एमपी 2016 जैसे खिताब अपने नाम किए तो फिर वर्ष 2017 में अपना रूख मुम्बई की तरफ कर लिया। यहां भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। एक साल तक मुम्बई की सड़कों पर भटकने के बाद छोटे रोल मिले लेकिन उन्होंने हार नही मानी। धीरे-धीरे आगे बढ़ते गए और फिर अब टीवी सीरियल में मुख्य किरदारों में से एक किरदार में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि वह अभी और आगे जाना चाहते हैं।
इन सीरियलों में निभा चुके किरदार
शिवम सिंह ने बताया कि उनके द्वारा स्टार भारत के लिए मुस्कान टीवी सीरियल सहित कलर्स के में विद्या जैसे नाटकों में काम किया। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे सीनियल मिले जो कोविड के चलते बंद कर दिए गए। शिवम ने बताया कि मध्यम वर्ग परिवार से होने के बाद भी इस तरह का ख्वाब देखना उनके लिए मुस्किल था लेकिन उनके पिता ओमप्रकाश सिंह व माता अस्मिता सिंह ने उनका पूरा सहयोग किया जिससे आज वह इस मुकाम तक हैं।
००००००००००००