सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। नीम चौराहा से चेलवा टोला तक का प्रोजेक्ट अब भी अधूरा है। ठेकेदार ने काम पूरा नहीं किया। बीच में ही काम बंद कर दिया। ठेकेदार की लापरवाही के कारण ही पीडब्लूडी ने कंपनी को ही टर्मिनेट कर दिया। अब नए सिरे से बचे हुए काम का दोबारा टेंडर निकाला गया है। दो करोड़ का काम बचा है। नए सिरे से नए ठेकेदार से काम कराया जाएगा। ज्ञात हो कि रीवा शहर के यातायात के दबाव को कम करने के लिए नई रिंग रोड़ की नींव रखी गई। स्टेडियम तिराहा से नीम चौराहा होते हुए करहिया तक की सड़क का श्रीगणेश वर्ष 2018 में किया गया। स्टेडियम से चेलवा टोला तक की सड़क का टेंडर करीब 6 करोड़ का था। पहले इसका काम हिमांशु कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला। कंपनी ने स्टेडियम से नीम चौराहा तक की सड़क का काम किया। इसके बाद हिमांशु कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार की डेथ हो गई। काम बंद हो गया। दरोबारा बैलेंस वर्क के लिए पीडब्लूडी ने टेंडर निकाला। करीब 6.5 करोड़ का टेंडर अवंतिका कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लिया। इसमें नीम चौराहा से चेलवा टोला तक की सड़क के साथ ही नाला का निर्माण, सैनिक स्कूल की बाउण्ड्रीवाल और पेवर ब्लाक का काम भी शामिल था। यह सारा काम कंपनी को करना था लेकिन कंपनी ने पीडब्लूडी विभाग को खूब रुलाया। रीवा विधायक को भी एडी चोटी लगानी पड़ी लेकिन अवंतिका कंस्ट्रक्शन ने काम समय पर पूरा नहीं किया। किसी तरह सिर्फ कांक्रीट सड़क का काम हुआ और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले सड़क का शुभारंभ अधूरे में ही करना पड़ा। ठेका कंपनी की लापरवाही को देखते हुए पीडब्लूडी ने अवंतिका कंस्ट्रक्शन कंपनी को टर्मिनेट कर दिया। टर्मिनेट करने के बाद शेष बचे हुए दो करोड़ के का काम का फिर से टेंडर बुला लिया गया है। टेंडर लाइव है।
अधिकारी की लापरवाही से लटका काम शुरू से ही अवंतिका कंस्ट्रक्शन कंपनी काम में ढिलाई बरत रहा था। कंपनी का ठेकेदार काम में तेजी नहीं ला रहा था। यही वजह है कि कई महीने का समय चंद मीटर की सड़क निर्माण में लग गए। कई मर्तबा नोटिस भी जारी किया। ठेकेदार को यदि पहले ही टर्मिनेट कर दिया जाता तो निर्माण में इतना वक्त नहीं लगता। हालांकि पीडब्लूडी के ईई अपने चहेते ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए अवंतिका कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई करने से बचते रहे।
अभी यह सारे काम है अधूरे भले ही नीम चौराहा से करहिया मार्ग का शुभारंभ कर दिया गया हो लेकिन अभी कई काम अधूरे हैं। इस मार्ग में स्टेडियम से नीम चौराहा तक दोनों तरफ पेवर ब्लाक लगाए जाने हैं। नाली का भी निर्माण बांकी है। नीम चौराहा का भी निर्माण कियाजाना है। मंदिर का निर्माण भी अधूरा है। नीम चौराहा से चेलवा टोला तक नाला बनाया जाना है। अवंतिका कंस्ट्रक्शन कंपनी ने निर्माण कार्य ही नहीं कराया। सैनिक स्कूल की दीवार का निर्माण पूरा करने के साथ ही जालियों की फेसिंग का काम भी कराना है। स्ट्रीट लाइट लग गई है लेकिन इसमें भी अभी काम बांकी है। सभी स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही हैं।
काम को चालू दिखाने की कोशिश में है ठेकेदार टर्मिनेट हो चुकी अवंतिका कंस्ट्रक्शन कंपनी का ठेकेदार पिछले कई महीनों से काम बंद कर गायब है। कोई भी काम नहीं हो रहा था। टर्मिनेशन की कार्रवाई होने के बाद अब ठेकेदार ने दोबारा दो दिनों से काम दिखाने की कोशिश शुरू कर दी है। दो कर्मचारियों को लगा दिया है। यह सिर्फ टर्मिनेट किए गए टेंडर को दोबारा स्टैण्ड करने के लिए किया जा रहा है। ठेकेदार को पीडब्लूडी के अधिकारी का संरक्षण मिला हुआ है। उन्हीं के संरक्षण में यह खेल चल रहा है।