रीवा। जलप्रपात घूमने गए दो युवकों को बदमाशों ने बीती शाम लूट का शिकार बनाया। घटना नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवलहा प्रपात की है। जानकारी के मुताबिक बीती शाम दो युवक और एक युवती जलप्रपात घूमने गए हुए थे। सुनसान स्थान में दो युवक और युवती को देख तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और युवकों से मारपीट कर उनका पैसा लूट लिया। इसके साथ ही मौके पर मौजूद युवती से भी बदमाशों ने छेडख़ानी की और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीडि़तों ने लूट और छेडख़ानी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। नईगढ़ी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 394 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
ये हुए घटना का शिकार
पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र पटेल और राहुल पटेल पुत्र रामजी पटेल लौर थाना क्षेत्र से एक युवती के साथ नईगढ़ी थाना क्षेत्र के देवलहा प्रपात स्थित अष्टभुजी माता मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन के बाद दोनों युवक और युवती प्रपात में घूम रहे थे। इसी दरमियान तीन की संख्या बदमाश पहुंचे जिन्होंने युवकों से मारपीट कर उनके पास से 2 मोबाइल और 7सौ रूपए छीन लिए। इस दौरान युवती से छेड़छाड़ भी की गई। बहरहाल पुलिस घटना के बाद आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।
वाटर फॉल में सुरक्षा के इंतजाम जरूरी
रैनी सीजन में वाटर फॉल देखने लोग अधिक संख्या में पहुंचते हैं, इसके बावजूद ऐसे स्थानों में प्रशासन सुरक्षा के प्रबंध नहीं करता। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व पुर्वा वाटर फॉल में भी बदमाशों ने यूपी से आए पर्यटकों के कार का शीशा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
००००००००००००००