रीवा। प्रदेश में प्राइवेट सहित शासकीय अस्पतालों में आयुष्मान योजना के नाम पर हुआ फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद हड़कंप मच गया है। शासन स्तर से प्रदेश के हर जिलों में इसकी जांच कराई जा रही है। रीवा जिले में भी राजधानी से दो सदस्यीय जांच दल ने निरीक्षण किया है। सूत्रों की मानें तो रीवा के प्राइवेट अस्पतालों में भी आयुष्मान योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है, इसी आशंका पर टीम रीवा पहुंची और जांच की। रिपोर्ट को गुप्त रखा गया है और इसे शासन स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। चर्चा है कि रीवा के प्राइवेट अस्पतालों में भी मनमानी पाई गई है। जानकारी के मुताबिक आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी रीवा संभाग डॉ. अंकित गुर्जर व नोडल अधिकारी सतना डॉ. पद्माकर त्रिपाठी भोपाल से गुरुवार को रीवा पहुंचे और यहां चार प्राइवेट सहित शासकीय अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत दिए गए लाभों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला स्तर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे, लेकिन टीम ने उनके साथ कोई भी बात को साझा नहीं की और रिपोर्ट तैयार कर शुक्रवार को भोपाल वापस लौट गए।
————
इन अस्पतालों में किया निरीक्षण
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को रीवा पहुंची टीम ने सबसे पहले रीवा हास्पिटल, विहान हास्पिटल फिर नेशन हास्पिटल व विंध्या हास्पिटल का निरीक्षण किया। शुक्रवार को टीम गुढ़ सीएचसी सहित अन्य जगहों पर निरीक्षण करने पहुंची और रिपोर्ट तैयार कर वापस लौट गई। यहां कई कमियां मिली हैं ऐसा चर्चाओं में कहा जा रहा है। इन अस्पतालों पर बड़ी कार्यवाही हो सकती है।
————-
इस तरह से हो रहा फर्जीवाड़ा
बता दें कि आयुष्मान योजना के तहत मिलने वाले अनुदान में शासकीय तथा संबद्ध प्राइवेट हास्पिटल ने जमकर फर्जीवाड़ा किया है। राजधानी में इसकी पोल खुलने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में इसकी जांच कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश भर में अब तक 12 जिलों के संबद्ध 84 चिकित्सालयों में जांच हुई है, जिसमें 27 अस्पतालों में अनियमितता मिली है। रीवा सहित संभाग के अन्य जिलों में जांच अभी की जा रही है।
————-
ऐसे फर्जीवाड़ा आ रहा सामने
जानकारी के मुताबिक जिन अस्पतालों में फर्जीवाड़ा मिला है वहां मरीजों को जनरल वार्ड के बजाय आईसीयू व एचडीयू में दर्ज करना, चिकित्सा पैकेज का दुरुपयोग, बिना लक्षण वाले मरीज भर्ती, लंबे समय तक रहना, गलत पैकेज का सिलेक्शन करना, मेडिकल पैकेज से सर्जरी करना, आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों की जेब से पैसा वसूलना, कई प्रकार के एक्स्ट्रा चार्ज के नाम पर मरीजों से पैसे वसूलने जैसी मनमानी सामने आई हैं। सूत्र बताते हैं कि रीवा के प्राइवेट अस्पतालों में भी ऐसी मनमानी मिली है।
————-
वर्जन
आयुष्मान योजना के तहत जांच करने दो सदस्यीय दल रीवा पहुंचा। इस योजना से संबद्ध प्राइवेट अस्पतालों सहित शासकीय अस्पतालों का निरीक्षण किया है। रिपोर्ट शासन स्तर पर प्रस्तुत की जाएगी। जो भी कार्यवाही होगी वहीं से होगी।
डॉ. एनएन मिश्रा, सीएमएचओ रीवा
०००००००००००००००