सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
REWA- स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर
पालिक निगम रीवा की सहयोगी संस्था ओम साई विजन टीम के द्वारा आज वार्ड क्रमांक 09 जोन क्रमांक 02 अवधेश प्रताप सिंह
स्टेडियम में स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप सेन जी को रीवा शहर का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया | जिसमे नगर
पालिक निगम रीवा के नोडल अधिकारी S.K चतुर्वेदी, हेल्थ ऑफिसर मुरारी कुमार,
रैमकी कारपोरेशन के ऑपरेशन इनचार्ज मुकेश प्रताप सिंह साथ ही ओमसाई विजन
के प्रोजेक्ट हेड संदीप माने , पवन मित्तल, मृत्युजय चौहान और SBM TEAM
से गजेन्द्र सिंह सेगर कंसल्टेंट्स आदि उपस्थिति रहे | इसके साथ ही
कुलदीप जी के मौजूदगी में जन जागरूकता अभियान चलाया गया और साथ ही अपने
शहर को स्वच्छता में उच्च स्थान पर लाने के लिए सपथ समारोह के साथ मार्केट
में व्यापारियों से स्वच्छता को लेकर अपने दुकान से निकलने वाले कचरे को
सही तरीके से अलग अलग डस्टबीन में पृथिकीकरन करके ही कचरा वाहन में डालने
की अपील गयी और अपने आस पास गंदगी ना फैलाए और ना ही किसी को फ़ैलाने दे
,साथ ही स्वच्छ होटल, रैकिंग व इसके साथ रीवा
की स्वच्छता को लेकर ब्रांड एंबेसडर अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप सेन
जी ने स्वच्छता को लेकर 20 – 20 क्रिकेट खेला और साथ ही चाय
पर चर्चा की |
पालिक निगम रीवा की सहयोगी संस्था ओम साई विजन टीम के द्वारा आज वार्ड क्रमांक 09 जोन क्रमांक 02 अवधेश प्रताप सिंह
स्टेडियम में स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप सेन जी को रीवा शहर का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया | जिसमे नगर
पालिक निगम रीवा के नोडल अधिकारी S.K चतुर्वेदी, हेल्थ ऑफिसर मुरारी कुमार,
रैमकी कारपोरेशन के ऑपरेशन इनचार्ज मुकेश प्रताप सिंह साथ ही ओमसाई विजन
के प्रोजेक्ट हेड संदीप माने , पवन मित्तल, मृत्युजय चौहान और SBM TEAM
से गजेन्द्र सिंह सेगर कंसल्टेंट्स आदि उपस्थिति रहे | इसके साथ ही
कुलदीप जी के मौजूदगी में जन जागरूकता अभियान चलाया गया और साथ ही अपने
शहर को स्वच्छता में उच्च स्थान पर लाने के लिए सपथ समारोह के साथ मार्केट
में व्यापारियों से स्वच्छता को लेकर अपने दुकान से निकलने वाले कचरे को
सही तरीके से अलग अलग डस्टबीन में पृथिकीकरन करके ही कचरा वाहन में डालने
की अपील गयी और अपने आस पास गंदगी ना फैलाए और ना ही किसी को फ़ैलाने दे
,साथ ही स्वच्छ होटल, रैकिंग व इसके साथ रीवा
की स्वच्छता को लेकर ब्रांड एंबेसडर अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप सेन
जी ने स्वच्छता को लेकर 20 – 20 क्रिकेट खेला और साथ ही चाय
पर चर्चा की |