ग्वालियर/रीवा। ग्वालियर मे खेली जा रही मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की 16 वर्ष से कम आयु की महिला अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रीवा की बेटियो ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुँचने का गौरव पाया। उक्त जानकारी देते हुए रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव कमल श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर में खेली जा रही इस प्रतियोगिता मे रीवा की टीम को ग्रुप बी में रखा गया था जिसमे रीवा के अतिरिक्त उज्जैन एवं नर्मदापुरम संभाग की टीमे शामिल थी। 23 दिसंबर को ग्वालियर के सिंधिया स्कूल मैदान में रीवा का पहला मैच उज्जैन संभाग के साथ हुआ जिसमें रीवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवरो मे 7 विकेट खोकर 173 रन बनाये । रीवा की ओपनिंग बल्लेबाज महक सिंह बघेल ने शानदार 75 रन की पारी खेली वही राशी गुप्ता ने भी 20 रन बनाये। इस मैच मे रीवा ने शानदार बालिग करते हुए उज्जैन की टीम को मात्र 106 रनो पर धराशायी कर अपनी टीम को 67 रनो की विशाल जीत दिलाई। अर्चिता सिंह बघेल ने 3 विकेट लिए जबकि महक सिंह ने गेद से भी कमाल दिखाया और 2 विकेट लिए। महक सिंह को उनके बेहतरीन आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार दिया गया। पहले मैच की जीत से मिले आत्मविश्वास से लबरेज रीवा की टीम ने 24 दिसंबर को नर्मदापुरम संभाग के विरूद्ध खेले गये रोमांचक मैच मे भी 12 रनो की जीत दर्ज करते हुए अपने दोनो लीग मैच जीतकर ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया व सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। दूसरे मैच मे भी पहले बल्लेबाजी करते हुए रीवा ने 175 रन बनाये। इस मैच मे भी पहले मैच की तरह महक सिंह बघेल ने शानदार अर्धशतक 55 रन बनाए उनके अलावा प्रिया सिंह ने 27 रन व आश्वी पटेल ने 18 रनो की उपयोगी पारिया खेली। जीत के लिए मिले 176 रनो के लक्ष्य के सामने नर्मदापुरम की टीम ने भी कडा संघर्ष किया पर निर्धारित ओवरो में उनकी टीम लक्ष्य से 12 रन पीछे रह गयी और रीवा ने रोमांचक जीत दर्ज की। आफजा हम्द ने 2 विकेट लिये। महक सिंह बघेल को दूसरे मैच मे भी मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरूस्कार दिया गया। अब सेमीफाइनल मैच मे रीवा का मुकाबला इंदौर अथवा भोपाल में से किसी एक टीम से होगा जो 27 दिसंबर को खेला जावेगा। रीवा की टीम के सेमीफाइनल में प्रवेश पर आरडीसीए अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने टीम को बधाई देते हुए फाइनल जीतने की शुभकामना दी है उनके अतिरिक्त आरडीसीए के सभी पदाधिकारी, सदस्य, पूर्व व वर्तमान खिलाडीयो ने भी टीम शुभकामना दी है।
०००००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now