रीवा। जिले की महिला बास्केट बाल खिलाड़ी ने एब बार फिर रीवा के खाते में नई उपलब्धि डाली है। दरअसल अंतर राष्ट्रीय स्तर पर बास्केट बाल खिलाड़ी के रूप में परचम लहराने वाली रीवा की बेटी वैशाली सिंह का चयन नेशनल कैंप के लिए किया गया है। इस कैंप में प्रदर्शन के आधार पर ही फीबा एसिया कप के लिए टीम का चयन किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में चेन्नई में नेशनल बास्केट बाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसमें एमपी टीम की तरफ से रीवा की वैशाली सिंह ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया और चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर खरी उतरी। यही वजह रही कि वैशाली एक मात्र बास्केट बाल खिलाड़ी हैं जिनका चयन इस कैंप के लिए प्रदेश भर से किया गया है। अब वैशाली आगामी 24 मई से 24 जून तक चलने वाले इस कैंप में प्रशिक्षण लेंगी। जिसके बाद उनका चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए किया जा सकता है। जिले के एक छोटे से गांव बरौली ठकुरान जवा की रहने वाली वैशाली सिंह ने पूर्व में भी कई उपलब्धियां हाशिल कर जिले सहित प्रदेश भर में परचम लहराया है। बता दें कि वैशाली सिंह ने 17 वर्ष की उम्र में ही वर्ष 2017 जुलाई में पेरिस में हुई अंतर राष्ट्रीय बास्केट बाल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद वह स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया रायपुर के लिए हुआ था, जिसके बाद से वह लगातार यहां प्रशिक्षण ले रही हैं। बता दें कि नेशनल कोचिंग कैंप में प्रदेश भर से मात्र वैशाली सिंह का चयन होने पर जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है, वहीं वैशाली ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने किसान पिता रावेन्द्र बहादुर सिंह व विभा सिंह सहित कोच के.राजेश्वर राव को दिया हैं, उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स के क्षेत्र में लड़कियों के लिए अच्छे अवसर हैं और वह अपने कैरियर का एक रास्ता यहां भी चुन सकती हैं।
०००००००००००